शहीद परिहार की प्रतिमा नहीं लगने से नाराज समाज
शहीद परिहार की प्रतिमा नहीं लगने से नाराज समाज Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

इंदौर: घोषणा के बाद भी शहीद परिहार की प्रतिमा नहीं लगने से नाराज समाज

Author : Deepika Pal

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच कई मुद्दे सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही एक खबर में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद की प्रतिमा लगाने की घोषणा भी की थी, लेकिन घोषणा के बावजूद अभी तक प्रतिमा नहीं लगाई जा सकी है। जिसे लेकर समाज के लोगों ने नाराजगी जताई है। समाजजनों ने शहीद काे याद करते हुए घोषणा की है कि जल्द ही ज्ञान सिंह की प्रतिमा स्वयं पैसे एकत्रित कर स्थापित की जाएगी।

शहीद की पुण्यतिथि पर परिवार और समाजजनों ने श्रद्धांजलि की अर्पित

इस संबंध में बताते चलें कि, आज शहर के गौरी नगर क्षेत्र में शहीद ज्ञान सिंह परिहार की 6वीं पुण्यतिथि पर सुबह परिवार और समाजजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि, बीते 5 अक्टूबर 2014 को जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। परिहार की प्रेरणा पाकर ही क्षेत्र के 300 से ज्यादा युवा सेना में भर्ती हुए हैं। उनकी शहादत के बाद से ही क्षेत्रवासियों और समाज के लोगों के द्वारा हर बार उनकी पुण्यतिथि मनाई जाती है।

बीजेपी नेता ने 6 महीने में प्रतिमा लगाने की कही बात

इस संबंध में, इधर भाजपा नेता जीतू चौधरी ने प्रतिमा लगने की प्रक्रिया भाजपा सरकार में पूरी हाे चुकी थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार आ गई और फिर मामला टल गया। लेकिन अब प्रतिमा 2021 में स्थापित हो जाएगी। अगली श्रद्धांजलि सभा हम उनके प्रतिमा के समक्ष ही करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT