Indore: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई
Indore: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई Social Media
मध्य प्रदेश

Indore: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई- हादसे में एक की मौत, कई घायल

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स

  • हादसे का मामला एमपी के इंदौर से सामने आया

  • इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर हुआ बड़ा हादसा

  • तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई

  • इस हादसे में एक की दर्दनाक मौत

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में ओर तेजी से सड़क हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है, आज मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से हादसे का ताजा मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर जिले में तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकरा गयी, इस हादसे में एक की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हैं।

सुपर कॉरिडोर पर हुआ बड़ा हादसा

MP में एक बार फिर तेज रफ्तार से हुआ हादसा, बता दें कि सुपर कॉरिडोर पर शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया, यहाँ तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें बैठे एक छात्र की मौत हो गई। तीन छात्र घायल हुए है। बताया जा रहा है कि छात्र एडमिशन के लिए इंदौर आए थे और मौज मस्ती के लिए सुपर कॉरिडोर पर चले गए थे।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची

इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गांधीनगर थाना पुलिस के मुताबिक हादसा करीब एक बजे सुपर कॉरिडोर पर हुआ है, कार में चार युवक बैठे थे जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। मृतक का नाम आदित्य पटेल पुत्र भागीरथ पटेल देवास हंडिया हरदा है।

पुलिस के मुताबिक-

कुछ लोगों ने बताया कार तेज रफ्तार में जा रही थी, अचानक डिवाइडर से टकराई तो जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके बाद सन्नाटा पसर गया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

आपको बताते चलें कि हादसे का यह पहला मामला नहीं है, आए दिन बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलती रहती हैं। ऐसे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- मंडला जिले के बम्हनी क्षेत्र में बारातियों से भरी बस पलटी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT