कांग्रेस देपालपुर में करेगी बड़ा आंदोलन
कांग्रेस देपालपुर में करेगी बड़ा आंदोलन Social Media
मध्य प्रदेश

इंदौर: कृषि कानून के विरोध में आज कांग्रेस देपालपुर में करेगी बड़ा आंदोलन

Author : Priyanka Yadav

इंदौर, मध्यप्रदेश। किसान आंदोलन को लेकर विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है, बता दें कि प्रदेश कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में अपने अभियान को और तेज करने की ठान ली है, देशभर में तीनों कृषि कानूनों के विरोध में और किसानों के समर्थन करने के लिए आज कांग्रेस देपालपुर में बड़ा आंदोलन करेगी।

बता दें कि किसानों के समर्थन में कांग्रेस भोपाल के बाद अब इंदौर के देपालपुर में भी बड़ा विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। कांग्रेस आज कृषि कानून के विरोध में और किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर मार्च निकालेगी, आज देपालपुर में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता ट्रैक्टर से सभा स्थल तक पहुचेंगे। इस प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 12 बजे देपालपुर पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे, इस दौरान मध्यप्रदेश के तमाम बड़े कांग्रेसी नेता भी देपालपुर में मौजूद रहेंगे, मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर के देपालपुर में आयोजित रैली के लिए प्रत्येक ब्लॉक में कांग्रेस नेताओं को किसानों के साथ के ट्रैक्टर लाने का टारगेट दिया गया है, वही कमलनाथ इंदौर के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

मप्र कांग्रेस ने किया ट्वीट

मप्र कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज इंदौर ज़िले के देपालपुर में आयोजित विशाल ट्रैक्टर रैली में भाग लेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे, सभी साथियों एवं समर्थकों का आत्मीय स्वागत है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT