MP मौसम अपडेट
MP मौसम अपडेट Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

MP के इन स्थानों पर हुई बारिश, अगले 24 घंटों के दौरान दस जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी

Priyanka Yadav

Rain in MP : एमपी में मानसून पूरी तरह से फिर से एक्टिव हो गया है। ऐसे में मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश हुई, भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, खंडवा, नर्मदापुरम, जबलपुर, रतलाम, छतरपुर, रीवा, उज्जैन, सीधी समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई है, वहीं सबसे ज्यादा बारिश खंडवा में रिकॉर्ड की गई है।

इन जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट :

मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का मौसम बन गया है और अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के दस जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। एमपी मौसम विभाग ने आज कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज यलो अलर्ट जारी किया है। वही संभागों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है।

भोपाल के वैज्ञानिक ने आज बताया-

मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिक ने आज बताया कि सेन्ट्रल मध्यप्रदेश में एक ‘लो प्रेशर’ बना हैं, जो सक्रिय हो गया है और एक ‘ट्रफ’ लाइन भी प्रदेश के ऊपर से गुजर रही है। इन मौसमी सिस्टमों के चलते अगले चौबीस घंटों के दौरान रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, विदिशा, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर एवं निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक बारिश होने की संभावना :

इसके अलावा धार, गुना, खंडवा, शिवपुरी, खरगोन, सीहोर, अशोकनगर, अलीराजपुर, झाबुआ, पन्ना, नीमच, मंडला, शाजापुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी और मंदसौर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। वहीं, प्रदेश के शेष स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक एसएन साहू ने बताया कि, बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम बन रहा है, जिससे प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक बारिश होने की संभावना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT