3 महीने पुराने आत्महत्या केस का हुआ खुलासा
3 महीने पुराने आत्महत्या केस का हुआ खुलासा Syed Dabeer Hussain-RE
मध्य प्रदेश

जबलपुर: 3 महीने पुराने आत्महत्या केस का हुआ खुलासा,आरोपी को लिया हिरासत में

Author : Deepika Pal

जबलपुर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकट का दौर जहां थम सा गया है वहीं दूसरी तरफ कई अप्रत्याशित घटनाओं के साथ आत्महत्या की घटनाएं भी सामने आती जा रही हैं इस बीच ही साढ़े तीन महीने पहले किशोरी की आत्महत्या के मामले में खुलासा हुआ है जहां प्रेमी के मना करने से आहत होकर किशोरी ने यह कदम उठाया था।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, शहर के गोरखपुर क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोरी द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आईं थी जिसमें अब मोबाइल रिकॉर्डिग के आधार पर खुलासा हो गया है जिसमें पता चला है कि, किशोरी और आरोपी युवक पंचायती अखाड़ा रामपुर निवासी उदय राजपूत की आपस में बातचीत होती थी जहां प्यार में पागल किशोरी युवक से शादी का दबाव भी बना रही थी। वहीं दूसरी तरफ आरोपी किशोरी को प्रताड़ित और अपशब्द कहता था। जिससे आहत होकर किशोरी ने आत्महत्या की।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किया मामला दर्ज

इस संबंध में, पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए बीते दिन सोमवार देर रात प्रकरण दर्ज किया था। जहा आरोपी उदय के खिलाफ धारा 305 और पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। वहीं टीआई गोरखपुर सारिका पांडे ने बताया कि आरोपी को आज यानि मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT