भाजपा नेता वर्मा ने दिया पार्टी से इस्तीफा
भाजपा नेता वर्मा ने दिया पार्टी से इस्तीफा Social Media
मध्य प्रदेश

इंदौर : भाजपा नेता वर्मा ने दिया पार्टी से इस्तीफा

Author : राज एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

  • सांवेर से चुनाव लड़ने की संभावना

  • पालदा के हम्माल का भी कर रहे नेतृत्व

इंदौर, मध्य प्रदेश। भारतीय जनता पार्टी के अनुसुचित जाति मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारी और इंदौर में सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक जगमोहन वर्मा ने पार्टी की प्राथमिकता से इस्तीफा दे दिया। वे बीजेपी के बड़े नेता रहे प्रकाश सोनकर के करीबी और बीजेपी राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा के सदस्य रह चुके हैं। सहकारिता प्रकोष्ठ के नगर संयोजक जगमोहन वर्मा ने बीजेपी की प्रथमिक सदस्यता से इस्तीफा भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे को सौंपा और स्वेच्छा से पार्टी छोडैने का ऐलान किया। वर्मा के इस्तीफे को राजनीतिक नजरिए से देखा जा रहा है कि वे कई वर्षों से वे बीजेपी के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला ऐसे में अब वो किसी अन्य दल से सांवेर उपचुनाव में चुनाव लड़ेंगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता जगमोहन वर्मा ने बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे को इस्तीफा सौंपा है और स्वेच्छा से पार्टी छोड़ऩे का ऐलान कर दिया। श्री वर्मा 70 के दशक से बीजेपी से जुड़े थे और पूर्व मंत्री प्रकाश सोनकर के बेहद खास रहे हैं। जब बीजेपी की ओर से प्रकाश सोनकर चुनाव लड़ा करते थे तब वर्मा सांवेर में कांग्रेस नेता सिलावट के खिलाफ जमकर विरोध कर बीजेपी को फायदा पहुंचाते थे। जानकारी के अनुसार सांवेर के ग्रामीण अंचलों में जगमोहन वर्मा की अच्छी पैठ है और ये ही वजह है कि अब यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है। जिसका सीधा नुकसान तुलसी सिलावट को हो सकता है वही जगमोहन वर्मा यदि किसी अन्य पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ते हैं तो कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डू के लिए मुश्किलें बढ़ना स्वाभाविक है। यह बात इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि सांवेर में किसी भी प्रत्याशी की जीत का अंतर 3 से 4 हजार मतों का ही रहता है।

वहीं दूसरी और औद्योगिक क्षेत्र पालदा में हम्मालों और उद्योगपतियों के बीच चल रहे विवाद में भी हम्मलों का नेतृत्व जगमोहन वर्मा कर रहे हैं। हम्मालों के कई संगठनों ने मिल कर 12 अक्टूबर से आंदोलन की घोषणा की है। हम्मालों और उद्योगपतियों के बीच खड़ी कराई के मामलें में विवाद की जड़ भाजपा नगर अध्यक्ष का उद्योगपतियों का समर्थन करना भी हो सकता है। पालदा के 15 हम्मालों की ओर घोषणा की गई है कि 12 अक्टूबर को शिव मोती नगर नौलखा पर सपरिवार शांतिपूर्वक व्यापारियों से काम शुरू करने की गुहार लगाएंगे। 13 अक्टूबर को जानकी नगर में सहपरिवार हम्माल व्यापारियों के यहां बैठेंगे। वही 14 अक्टूबर को एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रमोद डफरिया एवं योगेश मेहता के घर संगम नगर में जगमोहन वर्मा के नेतृत्व में हम्माल अपने परिवार के साथ उपवास पर बैठेंगे वह भजन कीर्तन करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT