राजाभोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत समारोह में जेपी नड्डा
राजाभोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत समारोह में जेपी नड्डा Social Media
मध्य प्रदेश

राजाभोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत समारोह में जेपी नड्डा का संबोधन

Priyanka Sahu

भोपाल, मध्य प्रदेश। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मध्‍य प्रदेश के भोपाल में है, इस दौरान हवाईअड्डे पर उनका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद जेपी नड्डा ने राजाभोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत समारोह को संबोधित किया।

कांग्रेस पर साधा निशाना :

मध्य प्रदेश में राजाभोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए BJP के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा- आज जिस हर्ष-उल्लास के साथ आपने मेरा स्वागत किया है, ये भाव-विभोर करने वाला है। ये आपको और मुझे इस बात का बोध कराता है कि ये स्वागत सिर्फ मेरा स्वागत नहीं है, ये भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की विचारधारा का स्वागत है। कल मुझे कांग्रेस के एक नेता मिला, मैंने कहा कि तुम्हारा हाल बहुत खराब है तो उन्होंने कहा कि होगा क्यों नहीं। मैंने पूछा कि तुम्हारी पार्टी में है क्या, क्या चल रहा रहा है तुम्हारी पार्टी में? कहने लगे कि नड्डा जी, 40 तो हमारे यहां महामंत्री हैं और 156 मंत्री हैं और कार्यकर्ता काई नहीं है। ये कांग्रेस पार्टी के अंदर का खोखला पन बताता है।

भाजपा के पास नेता, नीति, नीयत, कार्यकर्ता और वातावरण है :

उन्‍होंने बताया कि, ''राजनीति में सफल होने के लिए नेता चाहिए, नीति चाहिए, कार्यक्रम चाहिए, कार्यकर्ता चाहिए और कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने के लिए वातावरण चाहिए। आज किसी पार्टी में कहीं नेता नहीं हैं, कहीं नीति नहीं है, कहीं नीयत नहीं है, कहीं वातावरण नहीं है, कहीं कार्यकर्ता नहीं हैं। सिर्फ भाजपा के पास नेता हैं, नीति है, नीयत है, कार्यकर्ता हैं और वातावरण भी है।''

मध्य प्रदेश आज विकास की दृष्टि से आगे बढ़ रहा है। लेकिन पहले मध्य प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी में था, और आज वही मध्य प्रदेश लीडर की तरह आगे बढ़ रहा है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT