MYH में जूनियर डॉक्टरों ने की हड़ताल
MYH में जूनियर डॉक्टरों ने की हड़ताल Social Media
मध्य प्रदेश

MYH में जूनियर डॉक्टरों ने की हड़ताल, 3 महीने से सैलरी ​नहीं मिलने से नाराज

Author : Priyanka Yadav

इंदौर, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां वैश्विक महामारी कोरोना से इंदौर शहर की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ डॉक्टरों की हड़ताल की खबरें तेजी से चर्चा में आ रही हैं, बता दें कि आज से इंदौर के महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवाय) अस्पताल में जूनियर डॉक्टर्स ने हड़ताल की, कई मांगाें पर सुनवाई न होने से डॉक्टर नाराज हैं।

आज जूनियर डाॅक्टर काम बंद कर हड़ताल पर:

प्रदेश के इंदौर के महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवाय) अस्पताल में आज जूनियर डाॅक्टर काम बंद कर हड़ताल पर हैं, जूनियर डॉक्टरों को 3 महीने से सैलरी नही मिलने और अन्य मांगाें पर सुनवाई नहीं होने से नाराज चल रहे हैं।

डॉक्टरों का कहना-

डॉक्टरों का कहना है कि पूरे कोरोना काल में उन्होंने ड्यूटी दी है, शुरुआत में उन्हें कहा गया था कि कोविड ड्यूटी करने पर उनकी सैलरी में 10 हजार रुपए और बढ़ा दिए जाएंगे। लेकिन वो रुपए तो नहीं मिले, ऊपर से तीन महीने की बेसिक सैलरी भी अब तक नहीं मिली।

जूनियर डॉक्टरों को मजबूरी में यहां आना पड़ रहा है, कोविड काल में हम अपनी सेवाएं दे रहे, शुरुआत में हमारा कोरोना वाॅरियर बोलकर ताली से सम्मान किया गया और कहा गया कि आपके वेतन में प्रतिमाह 10 हजार रुपये की बढ़ाेतरी की जाएगी।
इंदौर अध्यक्ष डॉ. प्रखर चौधरी ने कहा

डॉक्टरों ने कहा- हमें किया जा रहा नजरअंदाज

डॉक्टरों ने कहा कि पिछले एक साल से हम लगातार अपनी बात उच्च स्तर पर रखते आ रहे हैं। हम यही कह रहे हैं कि हमारी ड्यूटी कम की जाए, जिससे हम उन मरीजों की भी सहायता का सकें, जो कोरोना पेशेंट नहीं हैं, उन्हें बेहतर इलाज मिल सके लेकिन जूनियर डॉक्टरों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है, यदि हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम आंदोलन को आगे तक लेकर जाएंगे।

मार्च और अप्रैल में भी जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर जा चुके हैं :

बताते चलें कि इससे पहले भी मार्च और अप्रैल महीने में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर जा चुके हैं, लेकिन शासन-प्रशासन उनकी सुध नहीं ले रहा है। इससे नाराज जूनियर डाॅक्टर ने आज फिर लामबंद होने का ऐलान किया है, डॉक्टरों ने कहा कि अगर मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन आगे बढ़ेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT