मप्र हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस होंगे जस्टिस मोह. रफीक
मप्र हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस होंगे जस्टिस मोह. रफीक Social Media
मध्य प्रदेश

जबलपुर : मप्र हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस होंगे जस्टिस मोह. रफीक

Author : राज एक्सप्रेस

जबलपुर, मध्य प्रदेश। सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने पांच राज्यों में चीफ जस्टिस बनाये जाने के नामों की सिफारिश की है। इसके अलावा चार राज्यों के मुख्य न्यायधीश तथा पांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के स्थानांतरण की सिफारिश भी सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम द्वारा की गयी है। सर्वोच्च न्यायायलय के कॉलेजियम भेजे गये नामों पर केन्द्र सरकार द्वारा शीघ्र निर्णय लिया जायेगा।

वहीं मप्र हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव को इलाहाबाद, जस्टिस राजेश बिंदल को जम्मू कश्मीर से कलकत्ता, जस्टिस विनीत कोठारी को मद्रास से गुजरात, जस्टिस जॉयमाल्या बेगची को कलकत्ता से आंधप्रदेश, सतीश चंद्र शर्मा को मप्र से कर्नाटक हाईकोर्ट स्थानातंरित किया गया है।

5 न्यायधीशों की सीजे के लिये की गई अनुशंसा :

जस्टिस डॉ. एस मुरलीधर को पंजाब/हरियाणा से उड़ीसा हाईकोर्ट का मुख्य न्यायधीश बनाने की अनुशंसा की गई। इसके साथ ही जस्टिस हीमा कोहली दिल्ली से तेलंगाना, जस्टिस संजीव बैनर्जी को कलकत्ता से मद्रास व जस्टिस पंकज मित्तल इलाहाबाद से जम्मू कश्मीर व जस्टिस सुधांशू धुलिया को उत्तराखंड से स्थानातंरित कर गुवाहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायधीश बनाने की अनुशंसा की गई है। कॉलेजियम द्धारा की गई अनुशंसा के बाद मामला केन्द्र सरकार के समक्ष अनुमोदन के लिये भेजा जायेगा, जहां से स्वीकृति मिलते ही उक्त पदों पर नियुक्तियां होंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT