सिंधिया ने राहुल गांधी पर किया पलटवार
सिंधिया ने राहुल गांधी पर किया पलटवार Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

सिंधिया ने राहुल गांधी पर किया पलटवार, कहा- 'जितनी चिंता अब है, काश तब होती'

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। देशभर में जहां खतरनाक महामारी कोरोना संकट से लोग जूझ रहा है तो वहीं दूसरी राजनैतिक जगत में किसी ना किसी मुद्दे को लेकर भूचाल मचा हुआ है, इसी बीच सिंधिया को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिए ने बयान से मची खलबली, बता दें कि राहुल गांधी के बयान के बाद से कांग्रेस-बीजेपी दोनों तरफ से बयानों की झड़ी लगी है।

कांग्रेस नेता राहुल ने दिया था ये बयान-

बता दें कि सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर एक बड़ा बयान दिया था, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि अगर सिंधिया कांग्रेस में रहते तो मुख्यमंत्री बन सकते थे, लेकिन भाजपा में ज्योतिरादित्य सिंधिया पीछे बैठने वाले बनकर रह गए हैं।

अब सिंधिया का राहुल पर पलटवार, कही ये बड़ी बात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान का खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवाब दिया है, मंगलवार को राज्यसभा में भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- राहुल को जितनी चिंता अब है, काश उतनी चिंता तब की होती, जब मैं कांग्रेस में था। इससे ज्यादा मुझे कुछ नहीं कहना।

आपको बताते चलें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 18 साल कांग्रेस में रहने के बाद मार्च 2020 में पार्टी के खिलाफ बगावत कर भाजपा का दामन थाम लिया था, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार भी गिरा दी थी, तब कांग्रेस के करीब 22 विधायक पार्टी छोड़कर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे।

इस बीच भाजपा के कई नेताओं के बयान सामने आये है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी सिंधिया को लेकर दिए राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है, वीडी शर्मा ने कहा- राहुल गांधी सचिन पायलट की चिंता करें, वो भी सिंधिया के दोस्त हैं, वी डी शर्मा ने कहा सब कुछ खोने के बाद राहुल गांधी ये बात कर रहे हैं, पहले सिंधिया को सम्मान नहीं दिया। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- नरोत्तम ने भी राहुल पर साधा निशाना

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT