पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ Social Media
मध्य प्रदेश

कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा बड़ा सवाल, पूर्व CM ने की ये मांग

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बता दें कि कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में लड़ाई लड़ रहे मैदानी कर्मचारियों की देखभाल और सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार से यह मांग की है।

सभी कर्मचारियों को किट और मास्क उपलब्ध कराए जायें :

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य की भाजपा सरकार से मांग करते हुए आज कहा कि जनता की सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर 'फील्ड में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को पीपीई किट और मास्क उपलब्ध कराए जायें।

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा :

मैं आज एक बार फिर सरकार से यह माँग कर रहा हूँ कि जनता की सुरक्षा के लिये अपनी जान को जोखिम में डाल, फ़ील्ड में काम कर रहे डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, मेडिकल स्टाफ़, आशा कार्यकर्ता, अधिकारी-कर्मचारीगण ही जिस प्रकार से बड़ी संख्या में कोरोना से संक्रमित होते जा रहे हैं, सभी को तत्काल पीपीई किट, मास्क से लेकर सुरक्षा के आवश्यक सारे संसाधन उपलब्ध कराये जायें।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा :

यह कर्मवीर योद्धा ही जब सुरक्षित नहीं रह पायेंगे, तो यह आमजन की सुरक्षा कैसे कर पायेंगे। आज कमल नाथ कहा कि इंदौर के बाद हमारे उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी जो जनता की सुरक्षा के लिये, ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे थे कोरोना की जंग हार गये। मध्यप्रदेश में कोरोना का ख़तरा और उससे पनपे संकट तेजी से बढ़ने के कारण कमलनाथ चिंतित हुए ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT