कमलनाथ ने बनाई रणनीति
कमलनाथ ने बनाई रणनीति Social Media
मध्य प्रदेश

ग्वालियर : सिंधिया के भेदियों की पहचान करने कमलनाथ ने बनाई रणनीति

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले सिंधिया के कुछ लोग अभी भी कांग्रेस में डटे हुए हैं जो मुखबिरी का काम कर रहे हैं। ऐसे मुखबिरों के बारे में लगातार कमलनाथ के पास जानकारी पहुंच रही हैं। अब सिंधिया के मुखबिरों की पहचान कैसे हो इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस ने एक रणनीति बनाई है जिससे यह पता चल जाएगा कि कौन किसका है। इस रणनीति के तहत जिन कांग्रेसियों पर सिंधिया के लिए मुखबिरी करने का संदेह है उनसे ही सिंधिया के खिलाफ बयान दिलवाएं जाएंगे।

प्रदेश में कांग्रेस सरकार जाने के बाद से ही कांग्रेस नेता कांग्रेस से दगा देकर भाजपा में जाने वालों को सबक सिखाने के लिए रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। सिंधिया के भाजपा में जाने के बाद उनके कई समर्थक अभी भी कांग्रेस में डटे हुए हैं और वह सिर्फ टिकट मिलने का इंतजार कर रहे हैं। जिले के कांग्रेसियों ने इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस की बैठक में इस तरह की बात रखी थी और यह बताया था कि कुछ सिंधिया समर्थक ऐसे हैं जो अभी भी कांग्रेस में रुके हुए हैं और उनका उद्देश्य सिर्फ टिकट मिलना है अगर टिकट नहीं मिला तो वह तत्काल कांग्रेस छोड़ सिंधिया के साथ जा सकते हैं। इसके साथ यह भी शिकायत की थी कि कुछ कांग्रेसी भेदिए के रूप में काम कर रहे हैं और कांग्रेस की रणनीति की जानकारी सिंधिया तक पहुंचा रहे हैं। इन शिकायतों के बाद उसे अब गंभीरता से लिया गया है और इसके लिए रणनीति बना ली गई है। अब कांग्रेस ने भेदियों की पहचान करने के लिए ऐसी रणनीति बनाई है जिससे भेदियों की पहचान आसानी से हो जाएगी।

बयान दिलवाकर सिंधिया से बनवाई जाएगी दूरी :

प्रदेश कांग्रेस ने अब अंचल के सभी जिलाध्यक्षों को यह संदेश भेजा है कि जिन कांग्रेसियों पर संदेह है कि वह सिंधिया के भेदिए के रूप में काम कर रहे हैं उनसे सिंधिया के खिलाफ बयान दिलवाए जाएं। इस रणनीति से यह पता चल जाएगा कि कौन किसका है, क्योंकि अगर सिंधिया के खिलाफ बयान दिए तो वह अपने आप ही सिंधिया से दूर हो जांएगे और जो बयान नहीं देंगे उनकी पहचान आसानी से हो जाएगी। अब कांग्रेस की इस रणनीति के तहत कितना असर दिखाई पड़ता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि कौन सिंधिया के खिलाफ बयान देने के लिए आगे आता है, क्योंकि अभी भी कांग्रेस के अंदर कई ऐसे कांग्रेसी है जो सिंधिया के खिलाफ बोलने से बच रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT