पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  Social Media
मध्य प्रदेश

जबलपुर की घटना पर नाथ ने मप्र की कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल, कही यह बात

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल के बीच कई अप्रत्याशित घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं, उज्जैन में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत होने के बाद अब जबलपुर शहर में पर्व के दौरान दुखद घटना घटी है। बता दें कि जबलपुर में अपहरणकर्ताओं ने 13 साल के बच्चे की हत्या कर दी है, इस खबर से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं कमलनाथ ने जबलपुर की घटना पर फिर शिवराज सरकार को घेरा।

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा

अपहरण माफिया द्वारा मासूम बच्चे की जान लेने की घटना पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने शिवराज सरकार पर सवाल उठाए हैं। कमलनाथ ने कहा कि अपहरा माफिया से मासूूम बच्चे को सरकार वापस नहीं ला सकी। एक घर का चिराग और बुझ गया। यह माफिया पूरे प्रदेश को लील लेगा। हमारी सरकार ने इन्हें कुचला था लेकिन पता नहीं क्यों इन्हें भाजपा सरकार में बख्शा जा रहा है। पता नहीं क्यों इनके प्रति प्रेम दिखाया जा रहा है। उधर, पुलिस दमन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

कमलनाथ ने कई मामलों को लेकर शिवराज सरकार को घेरा है, कमलनाथ ने कहा कि सतना में एक युवक को लॉकअप में गोली मारने का मामला सामने आ चुका है। अब मंडला में पुलिस की हिरासत में युवक की मौत और रतलाम में एक युवक की पुलिस प्रताड़ना से मौत होने के आरोप परिजनों ने लगाए हैं। सरकार जनता को भगवान भरोसा छोड़कर चुनावों में लगी हैं।

वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जबलपुर में नाबालिग की हत्या के मामले में भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे अपराधियों को समाप्त करने के लिए प्रभावी कार्रवाई हो। किसी भी दोषी को न बख्शा जाए। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और जाँच जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT