कमलनाथ पंचायत चुनाव छोड़कर भागे : वीडी शर्मा
कमलनाथ पंचायत चुनाव छोड़कर भागे : वीडी शर्मा Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

कमलनाथ पंचायत चुनाव छोड़कर भागे : वीडी शर्मा

News Agency, राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम 'मन की बात' सुना। इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि 23 हजार पंचायतें जहां 70 फीसदी आबादी गांवों में रहती है। वहां श्री कमलनाथ पंचायत छोड़ने जैसी बात कर रहे हैं। वे पंचायत चुनाव छोड़कर भाग गए। वहीं नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी महापौर प्रत्याशी के संदर्भ में श्री शर्मा ने कहा कि महापौर और विकास एक दूसरे के प्रतिरूप हैं। पार्टी का कोई ऐसा कार्यकर्ता जिसकी जनता के बीच और हर बूथ पर कार्यकर्ताओं के बीच कनेक्टिविटी हो। ऐसे कार्यकर्ता के बारे में पार्टी का नेतृत्व मिलकर तय करेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में ऐसा नेतृत्व उभर कर आएगा, जिसकी लोकतंत्र को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका हो।

शर्मा ने कसा कांग्रेस नेता विवेक तन्खा की राज्यसभा से उम्मीदवारी पर तंज :

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी विवेक तन्खा की उम्मीदवारी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण के संबंध में अड़चनें डालीं थीं, कांग्रेस ने उसी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है। श्री शर्मा ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार राज्यसभा में जाएंगे, लेकिन उच्च न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक ओबीसी को अवसर ना मिले, यह प्रयास कांग्रेस के उन्हीं नेतृत्व ने किया था। राज्यसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी के संबंध में श्री शर्मा ने कहा कि इस देश, समाज और मध्यप्रदेश के लिए अच्छा काम करने वाला कोई कार्यकर्ता, जो जमीन से जुड़ा होगा। वह भी पार्टी की तरफ से राज्यसभा का प्रत्याशी बन सकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी का राज्यसभा प्रत्याशी केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT