दमोह की घटना पर बोले कमलनाथ-
दमोह की घटना पर बोले कमलनाथ- Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

दमोह की घटना पर बोले कमलनाथ- मैं सरकार से इस नृशंस घटना की उच्च स्तरीय जाँच की माँग करता हूँ

Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। एमपी के दमोह जिले के देवरान गांव में विवाद के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी और दो अन्य घायल हो गए। दमोह में दलित परिवार की हत्या पर सरकार को घेरते हुए कहा है कि, मैं सरकार से इस नृशंस घटना की उच्च स्तरीय जाँच की माँग करता हूँ।

दमोह की घटना पर कमलनाथ ने जताई गंभीर चिंता

दमोह में हुई गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की हत्या की दुखद घटना पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गंभीर चिंता जताई है। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि, मध्यप्रदेश के दमोह ज़िले के देवरान में आज सुबह हुई गोलीबारी में एक दलित परिवार के तीन लोगों की हत्या व दो लोगों के घायल होने की घटना बेहद दुखद है।

इस घटना पर कमलनाथ ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, मैं सरकार से इस नृशंस घटना की उच्च स्तरीय जाँच की माँग करता हूँ। जाँच के पश्चात इस घटना के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो, सरकार पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करे व पीड़ित परिवार के बाक़ी सदस्यों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करे।

जानिए पूरी खबर

ये घटना दमोह देहात थाना अंतर्गत देवरान गांव की है। दमोह देहात थाना अंतर्गत देवरान गांव में विवाद के चलते अहिरवार परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो परिजनों को घायल होने पर यहां जिला अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार देवरान में सुबह महिला संबंधी विवाद पर जगदीश पटेल और घमंडी अहिरवार नाम के व्यक्तियों के परिवार आमने सामने आ गए। इसी बीच जगदीश पटेल परिवार के लोगों ने गोलियां चलायीं, जिससे घमंडी अहिरवार, उसकी पत्नी रामप्यारी और बेटे मानक लाल की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी, वहीं कई घायल हो गए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT