सिंधिया के साथ पूरी कांग्रेस सड़क पर उतरेगी
सिंधिया के साथ पूरी कांग्रेस सड़क पर उतरेगी Social Media
मध्य प्रदेश

सिंधिया के साथ पूरी कांग्रेस सड़क पर उतरेगी: मंत्री तोमर

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा वचन-पत्र में दिए गए वादों को लेकर प्रदेश सरकार को सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है। जिसको लेकर प्रदेशभर में सियासी बवाल खड़ा हो गया है। सिंधिया के इस बयान पर पक्ष-विपक्ष की टिप्पणी हो रही है। जिसके चलते प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर और महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने सिंधिया का समर्थन करते हुए कहा, सिंधिया साथ पूरी कांग्रेस सड़क पर उतरेगी।

कमलनाथ सरकार के मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के सड़क पर उतरने वाले बयान का समर्थन करते हुए कहा कि वचनपत्र के वादे पूरे नहीं हुए तो सिंधिया के साथ पूरी कांग्रेस सड़क पर उतरेगी। उन्‍होंने कहा कि सिंधिया ने सरकार को जनता से किए गए वादे पूरे करने के लिए आगाह किया है। वचन पत्र पूरा कराने के लिए केवल सिंधिया ही सड़कों पर नहीं उतरेंगे बल्कि पूरी कांग्रेस उनके साथ सड़कों पर उतरेगी। मंत्री तोमर ने कहा कि, जनता ने हमें कुर्सी पर आराम करने के लिए नहीं बल्कि चुनाव के पहले दिए वचनों को पूरा करने के लिए बैठाया था और सरकार का लक्ष्य अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना।

वहीं, भाजपा वरिष्ठ नेत्री सुमित्रा महाजन(ताई) ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, कमलनाथ नौ बार सांसद रहे हैं, ऐसे में उन्हें राजनीति का लम्बा अनुभव है। वही ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अनुभवी नेता है। मैंने उन्हें लोकसभा में देखा है। ताई ने कहा, दोनों समझदार नेता हैं आपस में विवाद निपटा लेंगे।

हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा वचन-पत्र में दिए गए वादों को लेकर प्रदेश सरकार को सड़क पर उतरने वाले बयान के बाद सीएम कमलनाथ ने कहा है कि वो चाहें तो सड़कों पर उतर जाएं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT