पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान
पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान Social Media
मध्य प्रदेश

BJP की हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखें और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें: कमलनाथ

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर आज सुबह से मतदान चल रहे हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश की तीन विधानसभा जिनमें रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट के अलावा खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं, इन चारों सीटों पर आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। बता दें कि इस उपचुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया।

वहीं, इस बीच कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा कि साथियों, बीजेपी शराब और रूपये बाँटने और लोगों को डराने धमकाने जैसे असंवैधानिक और ग़ैरक़ानूनी कार्य कर लोकतंत्र को कलंकित कर रही है। अगले कुछ घंटे तक आप मतदाता के साथ-साथ लोकतंत्र के रक्षक भी हैं, बीजेपी की हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नज़र रखें और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें।

बहुत सह लिया अत्याचार, अबकी बार जनता का पलटवार : नाथ

वहीं, मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश की तीन विधानसभा एवं एक लोकसभा सीट के लिये आज मतदान है। मतदाता साथियों, आज आपको पेट्रोल-डीज़ल एवं रसोई गैस के दाम, बढ़ती महंगाई, बेरोज़गारी, महिला सुरक्षा, किसान आत्महत्या और बिजली जैसे ज़रूरी मुद्दों पर वोट करना है। "बहुत सह लिया अत्याचार, अबकी बार जनता का पलटवार"

बताते चलें कि कमलनाथ उपचुनाव के मतदान से एक दिन पूर्व केदारनाथ पहुंचे थे यहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की थी। नाथ ने ट्वीट पर लिखा था- भाजपा को जनादेश पर विश्वास नहीं है, वो धनबल और प्रशासन का दुरुपयोग कर चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं। यह लोग चुनावी क्षेत्रों में शराब, धन, सामग्री बांटने और लोगों को डराने -धमकाने का काम भी कर रहे हैं। इनकी हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखें, इसकी असंवैधानिक गतिविधियों की तत्काल शिकायत दर्ज करवाये और क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें, यह चुनाव सच्चाई व झूठ के बीच का है आप सच का साथ दें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT