दमोह में तेंदुए
दमोह में तेंदुए  Sandeep Pathak
मध्य प्रदेश

दमोह: तेंदुए ने पुलिस और वन विभाग को दिनभर थकाया, शहर मेें सनसनी

Author : Sandeep Pathak

राज एक्‍सप्रेस। दमोह शहर में तेंदुए के मौजूदगी की खबरों के बीच दिनभर सनसनी और कौतूहल का माहौल बना रहा। स्थानीय पुलिस और वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी वन विभाग अधिकारी श्री विपिन पटैल, एएसपी विवेक कुमार लाल, सीएसपी मुकेश अबिद्रा, टीआई कोतवाली एचआर पांडे, उप वन विभाग मंडल अधिकारी श्री ध्रुवे, सूबेदार भारती आर्य के साथ रात से लेकर दिन भर तेंदुए को पकड़ने के लिए माथापच्ची करते रहे, परंतु शाम को न्यूज लिखे जाने तक भी तेंदुआ विभाग की पहुंच से दूर रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार :

8 और 9 तारीख की दरमियानी रात में आशीष पाठक नामक पुलिस कर्मचारी को एमएलबी स्कूल की बाउंड्री को कूद कर एक जंगली जानवर के जाने का एहसास हुआ जो एमएलबी स्कूल से निकलकर बाराद्वारी कुएं के पास एक रुई की दुकान में घुसता हुआ दिखा। उन्होंने तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचित किया। अमला जब आया तो अमले को उक्त रूई की दुकान में सिर्फ उसकी पूंछ दिखी उसके बाद वह अदृश्य हो गया।

दमोह में तेंदुए

तेंदुए की तलाश जारी रही :

यह खबर देखते ही देखते पूरे शहर में फैल गई और लोगों का हुजूम उस ओर चल पड़ा। रुई की दुकान से गायब हुआ तेंदुआ कुछ लोगों के द्वारा नगर पालिका के टाउन हॉल क्षेत्र में भी देखा गया। इसके बाद क्षेत्र को खाली कराकर तेंदुए की तलाश चालू हुई, वहां तेंदुए के पैरों के पंजे के निशान भी मिले पर वह कहीं नहीं मिला, समय लगातार जाता जा रहा था और दिन में तेंदुए द्वारा आमजनता या घरेलू पशुओं को नुकसान पहुंचाने की संभावना पर चिंता बढ़ती जा रही थी।

रोड पर मिले तेंदुए के पैरों के निशान :

इसी बीच खबर आई कि, कुछ लोगों ने सुबह-सुबह जो घूमने निकले थे तो कंकाली माता के पास भी तेंदुए को देखा, जैसे ही खबर स्थानीय प्रशासन को प्राप्त हुई वहां जाकर देखा गया तो रोड के किनारे भी तेंदुए के पैरों के निशान मिले पर तेंदुआ उस समय भी दर्शन देने तैयार नहीं हुआ। सवेरे खबर लगते ही पन्ना टाइगर रिजर्व से भी टीम स्थानीय पुलिस और वन विभाग को मदद देने के लिए लाव लश्कर के साथ पहुंच गयी। शाम को न्यूज़ लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस और वन विभाग द्वारा यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि, तेंदुआ शहर को छोड़कर बांदकपुर क्षेत्र की ओर पलायन कर चुका है।

पन्ना से आई रेस्क्यू टीम :

पन्ना से आई रेस्क्यू टीम ने भी संभावना व्यक्त की है कि, तेंदुआ टाउन हॉल से निकलकर मीट मार्केट उसके पीछे तलैया के पास सब्जी मार्केट से होता हुआ शोभा नगर की पहाड़ी से चढ़कर बांदकपुर की ओर चला गया है। संभावित क्षेत्र विशेष के निवासियों को सूचना के माध्यम से सचेत कर दिया गया है और पुलिस तथा वन विभाग की पेट्रोलिंग संभावित क्षेत्रों पर लगातार जारी है, हालांकि तेंदुए द्वारा किसी आमजन या स्थानीय पशुओं को किसी प्रकार की हानि की कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुई है, जिससे प्रशासन ने राहत की साँस ली।

तेंदुए को पकड़ने का अभियान हुआ सफल :

कल से लगातार जारी तेंदुए को पकड़ने का अभियान अंततोगत्वा सफल हुआ वन विभाग पुलिस और प्रशासन की टीम ने पन्ना टाइगर रिजर्व के लोगों के प्रयास से तेंदुए को पकड़ने में सफलता हासिल की और उसको पन्ना टाइगर रिजर्व लेकर गये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT