5 ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा
5 ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा Raj Express
मध्य प्रदेश

सहायक आबकारी आयुक्त के 5 ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • इंदौर सहित 5 जगहों पर लोकायुक्त का छापा।

  • भोपाल लोकायुक्त टीम के छापे में बड़ा खुलासा

  • करोड़ो की चल-अचल बेनामी संपत्ति का खुलासा।

  • आलोक खरे आलीशान बंगलों, ज़मीनों और कई लग्जरी गाड़ियों का मालिक।

राज एक्‍सप्रेस। मध्‍यप्रदेश के इंदौर में पदस्थ सहायक आबकारी आयुक्त आलोक खरे के ठिकानों पर आज अर्थात 15 अक्टूबर को सुबह लोकायुक्त पुलिस की 5 स्पेशल टीम ने एक साथ छापेमारी की।

5 ठिकानों पर हुई छापेमारी :

दरअसल, लोकायुक्त पुलिस स्पेशल टीम द्वारा छापे की ये कार्रवाई आलोक कुमार खरे के 5 ठिकानों पर रायसेन, छतरपुर, इंदौर और भोपाल में की गयी। भोपाल में बंगला नंबर 45 फेस 1 गार्डन सिटी जाटखेड़ी होशंगाबाद रोड स्थित घर पर छापा मारा गया।

करोड़ों की संपत्ति का खुलासा :

भोपाल लोकायुक्त टीम के छापे में बड़ा खुलासा हुआ है, हालांकि आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर ये कार्रवाई की गई है, छापे की कार्रवाई में अब तक करोड़ों रुपए की चल-अचल बेनामी संपत्ति का खुलासा हो चुका है। आलोक खरे आलीशान बंगलों, जमीनों, प्लॉट, ऑफिस, और कई लग्जरी गाड़ियों का मालिक निकला व कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जो उसने अपनी नौकरी में रहते हुए कमाए।

खरे ने इन जगहों पर कर रखा करोड़ों का निवेश :

  • चूना भट्टी भोपाल में 3200 वर्ग फीट के एक प्लॉट।

  • ग्राम तारा सेवनिया भोपाल में 17.4 1 एकड़ कृषि भूमि।

  • कैलाश पार्क इंदौर में 1500 वर्ग फीट का प्लॉट

  • श्री बिल्डर्स एंड डेवलपर्स में 5056 वर्ग फीट का एक आलीशान बंगला

  • सेंचुरी 21 मॉल में 1890 वर्ग फीट का एक ऑफिस।

  • रायसेन नगर पालिका सीमा में 21 एकड़ कृषि भूमि।

  • कुसुम गृह निर्माण सहकारी समिति भोपाल में 1800 वर्ग फीट का एक प्लॉट।

  • रायसेन नगर पालिका सीमा में 14.75 एकड़ कृषि भूमि।

  • ग्राम डबरा इमलिया में 57.89 एकड़ कृषि भूमि मैसर्स पारस हाउसिंग होशंगाबाद रोड में करोड़ों का निवेश।

इसके अलावा आलोक खरे ने 3 लग्जरी कार और 2 ट्रैक्टर हाल ही में खरीदी थे, साथ ही उनका छतरपुर में भी एक आलीशान बंगला है और ग्राम मक्सी भोपाल में 0.40 हेक्टेयर जमीन है।

इन जगहों पर भी जमीन व प्लॉट :

  • ग्राम रतनपुर सड़क भोपाल में 0.210 हेक्टेयर जमीन

  • ग्राम समरधा कलियासोत भोपाल में 0.28 हेक्टेयर ज़मीन

  • चूना भट्टी भोपाल में 0.15 एकड़ जमीन

  • बावड़िया कलां मिसरोद में 2100 वर्गफुट का एक प्लॉट

  • बागसेवनिया रामेश्वर कॉलोनी में 2160 वर्ग फुट का एक प्लॉट

  • बावड़िया कला श्री राम कॉलोनी में 194.86 वर्ग मीटर का एक प्लॉट

  • ग्राम मुगालिया छाप में 0.514 हेक्टेयर कृषि भूमि का मालिक है।

रायसेन में भी 56 एकड़ जमीन और 15 लाख रूपये नगर मिले हैं व पत्‍नी मीनक्षी के नाम है बेनामी सम्पत्ति। वहीं लोकायुक्‍त DSP नवीन अवसी का कहना है कि, ''ये प्रदेश की सबसे बड़ी कार्यवाही भी कहला सकती है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT