लोकायुक्त ने रंगे हाथों रिश्वत पकड़ा
लोकायुक्त ने रंगे हाथों रिश्वत पकड़ा Deepika Pal- RE
मध्य प्रदेश

हरदाः लोकायुक्त ने रंगे हाथों रिश्वत लेते एक और को धरा

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के हरदा जिले में भोपाल लोकायुक्त पुलिस की टीम ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति कार्यालय के एक बाबू को विभाग के कर्मचारी की शिकायत पर 8000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा ,पदस्थापना से संबंधित वेतन और एरियर की राशि निकालने और सेवा पुस्तिका भेजने के एवज में पैसे मांगे थे।

क्या है मामलाः

जानकारी के मुताबिक, भोपाल लोकायुक्त की टीम को जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग हरदा के एक अधिकारी की शिकायत मिली थी जिसके संबंध में कार्रवाई करते हुए एक बाबू को 8000 रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

शिकायतकर्ता आशीष कुमार आज़ाद ने बताया कि, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने जिला झाबुआ से उसकी हरदा पदस्थापना के समय की वेतन व एरियर निकालने, एलपीसी जारी करने तथा सेवा पुस्तिका भेजने के ऐवज में रिश्वत की मांग की थी ।

भोपाल लोकायुक्त की टीम ने योजना बनाकर की कार्रवाईः

जिसकी शिकायत, शिकायकर्ता अधिकारी ने भोपाल लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को दिनांक 30-10-2019 को की थी जिसके सत्यापन उपरांत ट्रेप कर कार्यवाही की गई

फिलहाल इस संबंध में कार्यवाही अभी जारी है। लोकायुक्त पुलिस की टीम में डॉक्टर सलिल शर्मा सहित 10 सदस्यों की टीम शामिल रही।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT