भोपाल में लागू हो आचार संहिता :कांग्रेस
भोपाल में लागू हो आचार संहिता :कांग्रेस Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

MP उपचुनाव : कांग्रेस ने रखी बड़ी मांग- भोपाल में लागू हो आचार संहिता

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना का कहर बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की ये मांग की खबर खबर सामने आईं है। बता दें कि मध्य प्रदेश में जिन 28 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है उनमें से भोपाल शहर या जिले की कोई भी विधानसभा सीट शामिल नहीं है। अब कांग्रेस ने सामने रखी ये मांग।

भोपाल में लागू हो आचार संहिता : कांग्रेस

मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब कांग्रेस ने भोपाल में आचार संहिता लागू होने की बड़ी मांग की है। बता दें कि कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे और मौजूदा विधायक पीसी शर्मा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि भोपाल में भी आदर्श आचार संहिता लागू की जाए। भोपाल में प्रशासनिक महकमा रहता है, ऐसे में यह जरूरी है कि चुनाव आयोग राजधानी भोपाल को भी आदर्श आचार संहिता के तहत लाये।

मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की इस मांग को बीजेपी ने खारिज किया है। बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल के मुताबिक कांग्रेस नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है। गनीमत ये है कि कांग्रेस के नेता अब यह मांग नहीं कर रहे हैं कि चुनाव के लिए देश की राजधानी दिल्ली में भी आचार संहिता लागू की जाए। बताते चलें कि इस बार आचार संहिता में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके तहत अब नगर निगम वाले शहरों में पूरे ज़िले या शहर में आचार संहिता लागू ना होकर सिर्फ उस विधानसभा क्षेत्र तक सीमित रहेगी।

बताते चलें कि चुनाव आयोग ने प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है जिसके साथ अब 3 नवंबर को मतदान होगा तो वहीं 10 नवंबर को चुनाव नतीजे आएंगे। मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा। 10 नवंबर को चुनाव नतीजे आएंगे। जबकि 16 अक्टूबर को नामांकन करने की अंतिम तारीख होगी। जिसे लेकर चुनाव आयोग ने पहले कहा था कि उपचुनावों को लेकर 29 सितंबर की मीटिंग में फैसला लिया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT