मध्यप्रदेश गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा
मध्यप्रदेश गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा Social Media
मध्य प्रदेश

मंत्री बोले-युवाओं के नेता नकुलनाथ,बुजुर्गो के कमलनाथ बाकी कांग्रेस अनाथ

Aditya Shrivastava

मध्यप्रदेश : प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ के प्रदेश में कांग्रेस नेतृत्व की चर्चाओं को लेकर तंज कसा है। गृहमंत्री ने कहा- कांग्रेस में नेतृत्व के सवाल पर हमेशा परिवारवाद ही हावी रहा है। प्रदेश में नेतृत्व को लेकर चल रही खींचतान से साफ है कि अब यहां युवाओं का नेतृत्व नकुलनाथ और बुजुर्गों का नेतृत्व कमलनाथ करेंगे। बाकी कांग्रेस अनाथ।

आपको बता दें कि सांसद नकुलनाथ ने कुछ दिन पहले बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि वे अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के जाने के बाद कांग्रेस में युवाओं की कमान संभालेंगे। साथ ही कहा कि आने वाले उपचुनाव में युवाओं का नेतृत्व में करुंगा। जिसको लेकर मंत्री ने तंज कसा है।

गृहमंत्री ने कोरोना काल में कैदियों सुरक्षा को लेकर कहा कि जेल में नए कैदियों का पहले टेस्ट होगा। उसके बाद उन्हें बैरक में भेजा जाएगा। इस संबंध में जेल विभाग ने सभी जिलों को आदेश भी जारी कर दिए हैं। अब पुलिस किसी भी अपराधी को पकड़ती है तो उसे जेल में दाखिल कराने से पहले कोरोना टेस्ट कराना जरूरी होगा।

प्रदेश में नए महिला थानों को खोलने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूरे मप्र में जहां-जहां महिला थाने नहीं हैं, वो जगह चिह्नित की जा रही है। इन स्थानों पर जल्द ही महिला थाने खोले जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT