लगातार हो रही वर्षा से रीवा तरबतर
लगातार हो रही वर्षा से रीवा तरबतर Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

मानसूनी बारिश: लगातार हो रही वर्षा से रीवा तरबतर, शहर में जगह-जगह भरा पानी

Author : Priyanka Yadav

रीवा, मध्यप्रदेश। प्रदेशभर में जहां कोरोना महामारी का प्रकोप अब भी जारी है तो वहीं मध्यप्रदेश में मानसून की बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, प्रदेश के रीवा जिले में बीते दिन से लगातार हो रही बारिश से पूरा जिला तरबतर हो गया है, जहां नदी नाले उफान पर आ गए हैं, वहीं शहर में जगह-जगह नालियों में बारिश का पानी जमा होने से जन जीवन प्रभावित हो गया है।

शहर के कई इलाकों में भरा पानी :

शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है, बताया गया है कि शहर के नेहरू नगर, विंध्य बिहार कॉलोनी, पड़रा, देकहा सहित दर्जनभर रिहायशी कॉलोनियों में बारिश का पानी भर गया है, कॉलोनियों में पानी भर जाने सूचना पाकर मौके पर स्वयं रीवा कलेक्टर तथा नगर निगम कमिश्नर पहुंचे, नगर निगम ने जेसीबी की सहायता से आनन-फानन में न केवल नालों की सफाई कराई बल्कि अलग से मिट्टी खोदकर पानी निकासी की व्यवस्था बनाई गई है।

तालाब के पास एडीएम के वाहन नाली में धंसा

वही तेजी बारिश के कारण शहर में बने बाढ़ के हालातों को देखने के लिए एडीएम तालाब मार्ग पर सिंधी कालोनी की ओर जा रही थी, जहां कालोनी के समीप बारिश के पानी के कारण गड्ढा नहीं दिखा। ऐसे में सरकारी बोलेरो वाहन का पहिया उसी में धंस गया।

तालाब के पास एडीएम के वाहन नाली में धंसा

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम :

इस बीच त्योंथर क्षेत्र में बारिश के कारण मोहल्लों की नालियों में पानी जमा होने के कारण रहवासी परेशान हैं, विगत 13 घंटों से हो रही बारिश के कारण कई स्थानों पर बिजली के पूर्व तथा तार टूट गए हैं जिसके कारण विद्युत सप्लाई बाधित की गई है। ऐसे में शनिवार को ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है, जाम की सूचना के बाद पहुंचे पुलिस प्रशासन ने समझाइश दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के सभी संभागों में बारिश की संभावना जताई है, इसमें रीवा, जबलपुर, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने का भी अनुमान जताया है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- आज पूरे MP में छा सकता है मानसून, इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT