MP Weather Update
MP Weather Update Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश मौसम: अगले 24 घंटे में तेज बारिश के आसार, इन जिलों में जारी Yellow Alert

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में तेज बारिश शुरू हो गई है, आज भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) होने के आसार हैं, बता दें कि, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते प्रदेश में नमी बरकरार है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग (Weather Department) ने राज्य में बारिश की चेतावनी दी है।

आज मौसम का पूर्वानुमान

अगले 24 घंटे में कई जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं, मौसम विभग के मुताबिक-मध्यप्रदेश के डिंडोरी, मंडला, उमरिया, मण्डला, बालाघाट सहित आसपास के जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, मध्यप्रदेश के जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने गिरने का पूर्वानुमान है।

इन तीन सिस्टम के सक्रिय रहने से MP में अच्छी बारिश की उम्मीद

बताते चलें कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश पर सक्रिय हो गया है, मानसून ट्रफ भी इसी सिस्टम से होकर गुजर रहा है। वहीं, एक अन्य वेदर सिस्टम मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर सक्रिय हैं, इन तीन सिस्टम के सक्रिय रहने से मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश की उम्मीद है।

MP में मानसून एक्टिव होने से कई जिले तरबतर हो गए हैं, बीते 24 घंटे में कई जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा छिंदवाड़ा-होशंगाबाद जिले में 2 इंच बारिश दर्ज की गई, सतपुड़ा के पहाड़ों पर जोरदार बारिश के कारण तवा डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, गुरुवार सुबह से राजधानी भोपाल में ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है, कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है।

पिछले 24 घंटों के दौरान इन जिलों में दर्ज की गई वर्षा-

पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुवार सुबह तक छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, रतलाम, बैतूल, सिवनी, मलाजखंड, टीकमगढ़, भोपाल, रायसेन, जबलपुर, पचमढ़ी, रीवा, नरसिंहपुर, खजुराहो, उमरिया, गुना, धार, नौगांव, मंडला, दमोह, सतना, इंदौर, ग्वालियर में बारिश हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT