मध्यप्रदेश मौसम अपडेट
मध्यप्रदेश मौसम अपडेट Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

मौसम अपडेट: 31 अगस्त तक MP में सक्रिय रहेगा सिस्टम, इन जिलों में जारी अलर्ट

Author : Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश में एक बार फिर शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अभी आगे तक चल सकता है। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश होने से जहां जनजीवन प्रभावित हो गया है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 31अगस्त तक तेज बारिश चेतवानी दे दी है, बीते दिनों से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है जिससे कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं और प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश ने आफत मचा रखी है, जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक बताया-

मध्यप्रदेश में 31 अगस्त तक मॉनसून सक्रिय रहेगा और बता दें कि आने वाले 24 घंटे में भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, गुना और अशोक नगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। मौसम विभाग ने इन सभी संभागों में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं मध्यप्रदेश के सागर संभाग में टीकमगढ़ के आसपास बना सिस्टम ग्वालियर संभाग से होते हुए एमपी से विदा होगा।

तीन संभागों में 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना :

बता दें कि मध्यप्रदेश में प्रशासन को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं भोपाल, होशंगाबाद तथा जबलपुर संभाग में आगामी 48 घंटों में बन रही अतिवृष्टि की संभावनाओं को देखते हुए, जिला प्रशासन को निरंतर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, नावों, गोताखोरों तथा उपकरणों की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

मौसम अपडेट

राज्य के 12 जिलों में 411 गांव बाढ़ की चपेट में आए :

बता दें कि राज्य के 12 जिलों में 411 गांव बाढ़ की चपेट में आए हैं, वहीं सीएम शिवराज ने क्षेत्रों का हवाई दौरा किया है। वहीं, बाढ़ से प्रभावित प्रदेश के कई इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी है। रायसेन में 50-60 गांव बाढ़ में फंसे हैं, यहां के लोगों का रेस्क्यू करने के लिए सेना को बुलाया गया है। जिलों कई गांव के निचली बस्तियों में पानी भरने की आशंकाओं को देखते हुए लोगों को समय रहते राहत शिविरों में शिफ्ट किया जाए। शिविरों में कोरोना से बचाव की सभी सावधानियां बरती जाएं।

जानें मध्यप्रदेश के ज्यादा बारिश वाले जिले

होशंगाबाद शहर में 340.4 मिमी, डोलरिया में 120 मिमी, इटारसी में 107.4 मिमी, पिपरिया में 105.8 मिमी, सोहागपुर में 103.4 मिमी, भोपाल के बैरागढ़ में 112 मिमी, भोपाल शहर में 93.1 मिमी, कोलार में 69.8 मिमी, नवीबाग में 62.8 मिमी, बैरसिया में 55.1 मिमी और कई जिलों में बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज भोपाल, ग्वालियर और होशंगाबाद संभाग सहित, मंदसौर, नीमच, रतलाम, आगर, शाजापुर, देवास, उज्जैन, बैतूल, भिंड, शिवपुरी और श्योपुर में भारी बारिश हो सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT