एक तरफ खड़ी ट्रेन का एक्सेल और आग बुझाते हुए कर्मचारी
एक तरफ खड़ी ट्रेन का एक्सेल और आग बुझाते हुए कर्मचारी Raj Express
मध्य प्रदेश

संत नगर स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, कोयले से भरी ट्रेन का एक्सेल टूटा

Author : राज एक्सप्रेस

संत हिरदाराम नगर, मध्य प्रदेश। संत नगर स्टेशन पर शनिवार को बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल भोपाल से उज्जैन को जा रही ट्रेन संख्या (जीएनवीएस) माालगाड़ी जिसमें कोयला भरा हुआ था, उसका एक्सेल हार्ड होकर गर्म हो गया और उसमें से धुएं के साथ आग निकलने लगी। आग को स्टेशन मास्टर ने जैसे ही जलते हुए देखा तो फाटक तक पहुंच चुकी ट्रेन को रोक दिया और उसे वापस स्टेशन पर खड़ा किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक संत नगर के स्टेशन से गुजर रही मालगाड़ी का एक्सेल गर्म हो गया और उसमें चिंगारी निकल रही थी। स्टेशन पर मौजूद स्टेशन मास्टर मनीष गौतम और आरपीएफ कर्मचारी हेंमत कुमार सहित अन्य अधिकारी ने ट्रेन के आगे भागे और बैरागढ़ फाटक पर उसे रेड सिग्नल देकर रोक दिया गया। आनन फानन में कर्मचारियों ने व्हील के एक्सेल में लगी आग को बुझाया और ट्रेन के इंजन को पहले पीछे की तरफ लेकर आए और स्टेशन के बीच पटरी पर खड़ा कर दिया। वहीं जिस कोयले से भरे डिब्बे में आग लगी थी,उसे अन्य कर्मचारियों की मदद से निकाल दिया गया, नहीं तो एक बड़ी घटना हो सकती थी।

बड़ा हादसा होने से बचा :

जानकारी के अनुसार अगर इस चिंगारी पर किसी का ध्यान नहीं जाता तो एक्सेल गर्म होकर ट्रेन के पहिये पटरी से उतार देता और कोयला भी नीचे गिरता हुआ जाता, जिससे उज्जैन और भोपाल से आने वाली अन्य यात्री ट्रेनों के परिचालन में दिक्कतें होती और आग भी लग सकती थी।

कुछ देर आगे चलती तो था ऑयल प्लॉट :

अधिकारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को स्टेशन पर ही रोक दिया। अगर किसी की नजर रेल पहियों में लगे एक्सेल पर नहीं जाती तो यह चिंगारी आग का रूप ले सकती थी। गौरतलब है कि कुछ ही किलोमीटर के बाद इंडियन ऑयल और एचपी गैंस के प्लॉट बने हुए है, जहां पेट्रोल और गैस बनाई जाति है, यह ट्रेन वहां पहुंचती तो आग बड़ा रूप भी ले सकती थी, लेकिन शुक्र है आग को यहीं पर सुलगने से बुझा दिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT