प्रदेश वित्त मंत्री देवड़ा ने जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की ली बैठक
प्रदेश वित्त मंत्री देवड़ा ने जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की ली बैठक Social Media
मध्य प्रदेश

मंदसौर: प्रदेश वित्त मंत्री देवड़ा ने जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की ली बैठक

Author : Deepika Pal

मंदसौर, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मामलों में जहां गिरावट आने लगी है। वहीं, दूसरी ओर संकट के दौर में रियायत मिल गई है इसे लेकर ही आज रविवार को जिले के कोविड प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक ली। जिसके तरह आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।

बैठक के तहत मंत्री देवड़ा ने कही ये बात

इस संबंध में, क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्यों के साथ बैठक करते हुए मंत्री देवड़ा ने बताया कि, जिले की सभी दुकानें एक साथ खुलेंगी और शाम 4 बजे बंद होंगी। सभी दुकानें एक साथ खुलने से भीड़ बट जाएगी और संक्रमण का ख़तरा कम रहेगा। साथ ही कहा कि, इसके बावजूद भी कोविड अनुकूल व्यवहार अर्थात दो गज की दूरी बनाना, बार-बार हाथ साफ़ करना और मास्क लगाना सभी को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा।

आवश्यकतानुसार वैक्सीन सेंटर बढ़ाने के भी निर्देश किए जारी

इस संबंध में मंत्री देवड़ा ने ज़िला प्रशासन को वैक्सीनेशन कार्य की गति को बढ़ाने और आवश्यकतानुसार वैक्सीन सेंटर बढ़ाने के भी निर्देश जारी किए हैं। जिससे लक्षित समूह का टीकाकरण हो सके। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीनेशन अवश्य करवायें। वैक्सीनेशन कोरोना से बचाव के लिये सुरक्षा कवच का कार्य करेगा और संक्रमण से लड़ने की क्षमता बढ़ायेगा। इसके अलावा 15 जून के बाद पुनः क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक होगी, जिसमें लॉकडाउन के संबंध में आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT