जलसंसाधन मंत्री ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
जलसंसाधन मंत्री ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र Social Media
मध्य प्रदेश

जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन स्थापित करने हेतु मंत्री ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Author : Mumtaz Khan

इंदौर, मध्यप्रदेश। शहर में जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन लगाने को लेकर शनिवार को एक पत्र जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह को लिखा है।

क्या लिखा है पत्र में :

पत्र में लिखा है कि गत 1 वर्ष से प्रदेश कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रहा है और इस दौरान कोरोना वायरस अपने स्वरूप को बदलता रहता है। पहले कोरोना वायरस डेल्टा रूप में बदला, अब डेल्टा प्लस के रूप में बदलने की खबर है। इसके स्वरूप को पता करने के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग तकनीक का इस्तेमाल करना पड़ता है। इस मशीन से मरीज में वायरस का कौन-सा स्वरूप है, परीक्षण से पता कर उसके मुताबिक इलाज किया जा सकता है। इसकी एक मशीन भोपाल के एनसीडीसी लैब मे स्थापित हो रही है।

मंत्री ने लिखा कि आप जानते हैं कि पूरे प्रदेश में इंदौर शहर पर कोरोना का प्रभाव सबसे ज्यादा रहा है। इसका मुख्य कारण इंदौर तथा आसापस के जिलों के मरीजों की संख्या भी बहुतायत में थी। भविष्य में संभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए तथा इंदौर में मलावा निमाड़ व अन्य क्षेत्रों की व्यापक दबाव को देखते हुए भोपाल की तरह इंदौर में भी जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन स्थापित की जाना जरूरी है, इसलिए स्वीकृति प्रदान करें। उल्लेखनीय है कि इंदौर से जीनोम स्किवेंसिंग के लिए सेंपल दिल्ली और पुणे भेजे जाते हैं, वर्तमान में भी काफी समय से सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, लेकिन उनकी रिपोर्ट अब तक नहीं आई है।

इंदौर में कोरोना से मौतें थमी :

शहर में पिछले कई दिनों से कोरोना बुलेटिन में कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े दिए जा रहे थे। यह सिलसिला अब कहीं जाकर थमा है। पिछले करीब तीन दिनों से कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है। वहीं संक्रमितों का आंकड़ा एक बार फिर इकाई में आ गया है। गत दिनों से प्रतिदिन संक्रमित 10 के अंदर निकल रहे हैं। वहीं एक्टिव मरीज भी घटकर मात्र 94 रह गए हैं। कोरोना के लिए बनाए गए सभी अस्पतालों को विशेष वार्ड खाली हो गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT