मुरैना: फिर बिगड़ा कोरोना का गणित
मुरैना: फिर बिगड़ा कोरोना का गणित Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

मुरैना: फिर बिगड़ा कोरोना का गणित, 73 नए मामलों ने चौंकाया

Author : Priyanka Yadav

मुरैना, मध्यप्रदेश। प्रदेशभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के संकट से चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है। वही इस संकट में अब इंदौर, भोपाल के बाद मुरैना के आंकड़े डरा रहे हैं बता दें कि अब धीरे-धीरे कोरोना अपने कदमों की चाल और अधिक बढ़ाते हुए लोगों को अपना शिकार बना रहा है अब संक्रमण की चपेट में तेजी से आया मुरैना, एक दिन में मुरैना में बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

मुरैना में कोरोना के 73 नए मरीज मिले :

मध्यप्रदेश में कोरोना अब बेकाबू हो रहा है। इस बीच मुरैना में पहली बार मंगलवार को मुरैना में कोरोना के 73 नए मरीज सामने आए हैं तेजी से बढ़े आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, एक साथ यहां 73 कोरोना पॉजिटिव मरीज और एक की मौत से हड़कंप मच गया है। इससे पहले सोमवार को 57 केस सामने आए थे, बता दें कि मुरैना में बीते 10 दिनों में कोरोना पॉजिटिव के 317 नए मामले सामने आए हैं।

मुरैना में कोरोना के 73 नए मरीज मिले

कलेक्टर ने किया ट्वीट -

संकट में बढ़ते मामलों के बीच मुरैना जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमती प्रियंका दास आईएएस कलेक्टर मुरैना ने आगामी तीन दिवस के लिए कर्फ्यू लगाया। मंगलवार को कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने थोक सब्जी मंडी, बड़ोखर, जौरा रोड़, एम.एस. रोड़, हनुमान चौराह, स्टेशन रोड़ सहित अन्य बाजारों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्‍होंने भ्रमण कर राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर में कर्फ्यू का पालन कड़ाई से हो।

देशभर में खतरनाक कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं, बता दें कि इस महासंकट से बचने के लिए लॉकडाउन 1,लॉकडाउन 2, लॉकडाउन 3, लॉकडाउन 4, लॉकडाउन 5 की जैसी स्थिति बनाई गई थी वही इस संकट में आमजनता को कई परेशानी होने की वजह से लॉकडाउन के अंतिम में सीएम शिवराज ने प्रदेशभर में नए नियमों से अनलॉक 1. 0 की घोषणा की थी वही अब कल ही एक जुलाई से अनलॉक 2.0 शुरू हो गया है।

अनलॉक 2.0 शुरूआत में शहर की सभी दुकानें, सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रहे। शहर में मात्र मेडीकल स्टोर की दुकानें खुली रहें। दूध, सब्जी और फल हाथ ठेले के माध्यम से गली पहुंचे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की चैन हर हाल में तोड़ना है। इसमें सभी के सहयोग की अपेक्षा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT