मुरैना जहरीली शराब कांड
मुरैना जहरीली शराब कांड Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

मुरैना जहरीली शराब कांड: अस्पताल में भर्ती से 3 लोगों की गई आंखों की रोशनी

Author : Priyanka Yadav

मुरैना, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ इस बीच मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में अब तक हुई 24 लोगों की मौत से सनसनी फैली हुई है, वहीं अब खबर मिली है कि मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने के बाद ग्वालियर अस्पताल में भर्ती तीन लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है।

अस्पताल में भर्ती 6 लोगों में से 3 लोगों की गई आंखों की रोशनी :

मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि जहरीली शराब पीने के बाद ग्वालियर में भर्ती 6 लोगों में से 3 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। खबर मिली है कि जिन 3 लोंगो की रोशनी गई है इनमें गुमठी से शराब बेचने वाला रामवीर राठौर भी शामिल है।

इस मामले में मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कथित रूप से जहरीली शराब के सेवन से 24 ग्रामीणों की मौत के बाद सुर्खियों में आया ग्राम छेरा में अवैध शराब के निर्माण के साथ-साथ यहां अन्तर्राज्जीय स्तर का जुआ का अड्डा भी संचालित होता था, मिली जानकारी के मुताबिक इस गांव में बकायदा अलग-अलग टेंट लगाकर जुआ के अड्डों का संचालन भी किया जाता था। जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद जाच दल जब गांव में जायजा लेने पहुंचा तो, ग्रामीणों ने इसका खुलासा किया।

ग्रामीणों ने बताया

यहां अवैध शराब बनाने की भट्टियां और जुआ के अड्डों का संचालन एक लंबे समय से चल रहा था, लेकिन ग्रामीणों की शिकायतों के बाद भी पुलिस और आबकारी विभाग ने इस पर अंकुश लगाने के लिये कोई कार्रवाई नहीं की इसी का परिणाम है कि छेरा गांव की निर्मित कथित जहरीली शराब के सेवन से 24 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि जहरीली शराब के सेवन से हुई 24 लोगों की मौत के बाद पुलिस और आबकारी विभाग गत चार दिनों से ग्राम छेरा और उसके आसपास छापामार कार्रवाई करने में जुटा हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT