श्योपुर जिले की समीक्षा बैठक
श्योपुर जिले की समीक्षा बैठक Social Media
मध्य प्रदेश

Morning Meeting: श्योपुर जिले की समीक्षा बैठक कर CM ने इन कार्यक्रमों की तैयारियों की ली जानकारी

Priyanka Yadav

Morning Meeting: इन दिनों मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह-सुबह कई जिलों की समीक्षा बैठक ले रहे है, इस कड़ी में आज सीएम शिवराज ने श्योपुर जिले की समीक्षा बैठक ली, इस दौरान सीएम शिवराज ने बैठक में इन कार्यक्रमों की तैयारियों की जानकारी ली है।

सीएम ने आज निवास पर श्योपुर जिले की बैठक की

मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास पर बैठक में प्रधानमंत्री के जन्म दिवस 17 सितंबर को श्योपुर जिले के पालपुर कूनो में नामीबिया से लाए जा रहे चीते छोड़ने के कार्यक्रम और कराहल में स्व-सहायता समूह की बहनों के सम्मेलन के कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली। बैठक में वन मंत्री विजय शाह समेत विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

बता दें, कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने जन्मदिन पर मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के दिन वे कूनो-पालपुर में आने वाले अफ्रीकन चीतों की शिफ्टिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं श्योपुर में महिला स्व सहायता समूह के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे, मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने पीएम के दौरे के बारे में जानकारी दी थी।

बीते दिनों कैबिनेट बैठक के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में बैठक को संबोधित किया था, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने Cabinet Meeting के पूर्व संबोधन में कहा था कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर कुनो राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करेंगे। उसी दिन दक्षिण अफ्रीका से चीतों को पार्क में लाया जाएगा।

प्रधानमंत्री का दौरा तय होते ही तैयारियां तेज

  • श्योपुर में 7 हेलीपैड बनाए जा रहे हैं।

  • हेलीकॉप्टर की मदद से चीतों को शिफ्ट किया जाएगा।

  • कूनो पार्क में पांच और कराहल में चार हेलिपैड बनाए जा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT