मप्र के कृषि मंत्री कमल पटेल ने छात्रों को बसों से किया रवाना
मप्र के कृषि मंत्री कमल पटेल ने छात्रों को बसों से किया रवाना Rishabh Jat-RE
मध्य प्रदेश

मप्र के कृषि मंत्री कमल पटेल ने छात्रों को बसों से किया रवाना

Author : Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के कृषि विकास मंत्री कमल पटेल और खजुराहो सांसद बी.डी. शर्मा ने आज भोपाल के  इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से सिवनी के छात्रों को बसों से रवाना किया।  भोपाल में रहकर अध्ययन करने वाले सिवनी, कुरई , केवलारी, बरघाट और लखनादौन के लगभग 200 छात्रों को 8 बसों के द्वारा सिवनी जिले में उनके घर भेजा गया है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अधिकतर शैक्षणिक संस्थान मौजूद है इसीलिए भोपाल में प्रदेश के विभिन्न जिलों समेत देश के कई हिस्सों से अध्ययन के लिए विद्यार्थी आते हैं। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने छात्रों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी और उन्हें सकुशल घर पहुंचने के लिए शुभकामनाएं दी । कृषि मंत्री पटेल ने छात्रों के खाने-पीने की व्यवस्था का भी जायजा लिया।

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि प्रत्येक बस में एक-एक पुलिस का जवान भी सुरक्षा की दृष्टि से भेजा गया है। राज्य शासन द्वारा उपलब्ध करवाई गई नि:शुल्क परिवहन एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिये सभी छात्रों ने मंत्री पटेल और और खजुराहो सांसद शर्मा को धन्यवाद दिया और आभार माना। छात्र घर जाते हुए बड़े खुश नजर आए एवं उनके माता-पिता भी सरकार के इस फैसले से बड़े प्रसन्न हैं। बता दें कि अभी भी प्रदेश के महानगरों में विभिन्न जिलों से पढ़ाई करने आए छात्र फंसे हुए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT