CM कमलनाथ पर भड़के बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय
CM कमलनाथ पर भड़के बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय  Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

CM कमलनाथ पर भड़के कैलाश "जिंदगी भर के पट्टे पर नहीं आई है सरकार"

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में सरकार और विपक्ष के नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर तो लगातार जारी रहता ही है, इसी के चलते मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तीखा पलटवार किया और कहा कि, कांग्रेस और कमलनाथ सरकार की ईंट से ईंट बजा देगें, भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाथों में चूड़ी नहीं पहन रखी है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की थी आलोचना :

दरअसल मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा में "गांधी प्रवास शताब्दी समारोह" में शामिल होने पहुंचे थे, उसी दौरान बीजेपी महासचिव विजयवर्गीय के 'इंदौर जला दूंगा' वाले बयान पर कहा था कि, बीजेपी नेता विजयवर्गीय यह तय कर लें कि, वे भाजपा के नेता बने रहना चाहते हैं या माफियाओं के नेता बनेगें।

मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर किया तीखा पलटवार :

इस संबंध में मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा दिए बयान पर जवाबी पलटवार करते हुए भाजपा महासचिव विजयवर्गीय ने कहा कि, वर्तमान में मैं पश्चिम बंगाल में हूं, मध्यप्रदेश आया तो सरकार चैन की नींद नहीं ले सकेगी। भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाथों में चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं गलत का विरोध किया जाएगा।

सरकार ने जिंदगी भर का पट्टा नहीं लिया है- बीजेपी महासचिव विजयवर्गीय :

वहीं नीमच के नवनिर्मित टाउन हॉल के लोकार्पण समारोह में पहुंचने के बाद सरकार के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार ने जिंदगी भर का पट्टा नहीं लिया है सरकार कभी भी जा सकती है वहीं अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि, अपनी सीमा में रहकर पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करें। हमारे द्वारा भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची बनाई जा रही है भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा सरकार के कार्यकाल में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की दशा- दिशा बदल गई है साइकिल में चलने वाले लक्जरी कारों से घूमते है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT