नरोत्तम मिश्रा ने दी कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी
नरोत्तम मिश्रा ने दी कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी Social Media
मध्य प्रदेश

MP Cabinet Meeting: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी

Sudha Choubey

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा करने के बाद मंजूरी दी गई। वहीं, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने ट्वीट कर बैठक में हुए अहम निर्णयों की जानकारी दी। बैठक में किसानों, महिलाओं और बच्चों को लेकर सरकार की तरफ से बड़ी घोषणा की गई। प्रदेश के किसानों को 0% प्रतिशत ब्याज पर लगातार ऋण मिलता रहेगा।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैठक की ब्रीफिंग करते हुए कहा-

नरोत्तम मिश्रा ने कही यह बात:

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि, "कैबिनेट ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए मुख्यमंत्री नारी सम्मान कोष का गठन व मुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना का अनुमोदन किया है।"

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, "प्रदेश में चाइल्ड केयर सेंटर छोड़ने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों का पुनर्वास और अपने संबधियों/संरक्षकों के साथ जीवनयापन कर रहे 18 वर्ष की आयु तक के अनाथ बच्चों को स्पांसरशिप उपलब्ध करवाने के लिए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना लागू करने का निर्णय लिया है।"

उन्होंने आगे कहा कि, "कैबिनेट ने किसान हित में बड़ा कदम उठाते हुए सहकारी बैंकों/प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से प्रदेश के अन्नदाताओं को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पावधि फसल ऋण दिए, जाने की योजना को वर्ष 202-23 में निरंतर रखे जाने जाने का निर्णय लिया है।"

अनाथ बच्चों के लिए लिया गया यह बड़ा फैसला:

नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, "आज की बैठक में अनाथ बच्चों के लिए भी एक बड़ा फैसला लिया गया है। अब प्रदेश के आश्रमों में रहने वाले अनाथ बच्चों के लिए एमपी में ''बाल आशीर्वाद योजना'' चलाई जाएगी। इस योजना में बच्चों को इंटर्नशिप के लिए पांच हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। 18 साल से 24 साल तक यह राशि दी जाएगी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT