कमलनाथ, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मप्र सीएम शिवराज सिंह चौहान
कमलनाथ, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मप्र सीएम शिवराज सिंह चौहान Syed Dabeer Hussain- RE
मध्य प्रदेश

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के फैसले पर नाथ और शिवराज आमने-सामने

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बाद कमलनाथ के मजदूरों की घर वापसी का किराया पार्टी द्वारा वहन किए जाने की घोषणा के बाद मध्य प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। सोनिया गांधी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि घर लौट रहे मजदूरों से टिकट लेना दुर्भाग्यपूर्ण है और अब प्रदेश में वापसी कर रहे मजदूरों के रेल और बस का खर्चा कांग्रेस पार्टी उठाएगी। कमलनाथ ने कहा है कि अभी भी कई मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। उनकी वापसी को लेकर कांग्रेस पार्टी चिंतित है और किसी भी मजदूर पर ऐसे संकट में रेल या बस का टिकट खर्च का भार नहीं डाला जाएगा।

कांग्रेस पार्टी के मजदूरों के टिकट के खर्च को लेकर किए गए फैसले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर निशाना साधते हुए कहा, वो हम ही थे जो कोटा में फँसे विद्यार्थियों को अपने खर्चे पर लेकर आए। अब तक एक श्रमिक ट्रेन भी आ चुकी है। आप चाहें तो प्रदेश में अपने विधायकों से बात कर लीजिए। प्रदेश का हर नागरिक यह सच्चाई जानता है कि कौन उनका ख़्याल रखता है और कौन सिर्फ़ दिखावे की राजनीति करता है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, आप को यह जानकर हैरानी होगी कि हमने अब तक मध्यप्रदेश के 60,000 से ज़्यादा श्रमिकों को अपने-अपने घरों तक उनका पूरा ख़्याल रखते हुए पहुँचाया है। सिर्फ़ इतना ही नहीं, हमारे यहाँ के मेहमान श्रमिकों को भी हमने उनके राज्यों में सम्मान सहित भिजवाया है।

सीएम ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि अरे नेताजी, थोड़ा समाचार पढ़ लिया कीजिए, या फिर अपने सलाहकारों को बदलिए, जो आप को सही जानकारी नहीं देते। मध्यप्रदेश ने पहले ही अलग-अलग राज्यों में फँसे श्रमिकों को सरकार के खर्चे पर वापस लाने का काम शुरू कर दिया है। स्व. ऋषि कपूर साहब की एक फ़िल्म में गाना था जो मुझे याद आ रहा है, “मैं देर करता नहीं, देर हो जाती है।” ये सटीक बैठता है कांग्रेस के नेता श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर। वो विज्ञप्ति जारी कर कह रहे हैं कि कांग्रेस, श्रमिकों की आवाजाही का खर्च वहन करेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT