शोभा ओझा और पीसी शर्मा का दावा
शोभा ओझा और पीसी शर्मा का दावा Social Media
मध्य प्रदेश

शोभा ओझा और पीसी शर्मा का दावा, विधानसभा में बहुमत करेंगे साबित

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में राजनीति में बड़ी उथल-पुथल है। एक तरफ जहां कांग्रेस इस संकट से निकलने की कोशिशों में जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत में जुट गई है। शिवराज सिंह चौहान भी सरकार बनाने में जुट गए हैं। इन सब खबरों के बीच कांग्रेस ने दावा किया है कि, वो विधानसभा में बहुमत साबित कर देंगे।

शोभा ओझा का कहना :

बता दें कि, कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद भी पार्टी का कहना है कि, इसका सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मुख्य मंत्री निवास पर बैठक के बाद कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता शोभा ओझा और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि, निर्दलीय सहित सभी कांग्रेस विधायक साथ हैं। हमारे पास नंबर है, सरकार को कोई खतरा नहीं। सिंधिया समर्थक विधायक सभी हमारे टच में हैं और समय आने पर वे सामने आएंगे।

अनुपस्थित विधायक हमारे संपर्क में हैं-शोभा ओझा :

कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने बताया कि, कमलनाथ ने विधायक दलों के साथ बैठक की। निर्दलीय समेत सभी कांग्रेस विधायक बैठक में मौजूद थे। हमारी संख्या अच्छी है, इसलिए एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में बात करते हुए कहा कि, सरकार को कोई खतरा नहीं है। अनुपस्थित विधायक हमारे संपर्क में हैं।

शोभा ओझा ने कहा कि, विधायकों को कहा गया था कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा का टिकट दिलाना है, इसलिए आपलोग उनके समर्थन में हस्ताक्षर कीजिए। इसी बहाने से कराए हस्ताक्षर के कागज को विधायकों के इस्तीफे के रूप में पेश किया गया है।

पीसी शर्मा ने कहा :

वहीं दूसरी ओर, पीसी शर्मा ने विधायकों की बैठक के बाद कहा कि, जो लोग बाहर गए थे उन्हें सिंधिया और राज्यसभा में ले जाया जा रहा है। उन्हें धोखा दिया जा रहा है। हम विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे।

22 विधायकों ने दिया इस्तीफा :

आपको बता दें कि, भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को बेंगलुरु में कांग्रेस के 19 विधायकों के इस्तीफे की मूल प्रति सौंपी। विधायकों के इस्तीफे की मूल प्रति बेंगलुरु से विशेष विमान से यहां लाई गई थी। इस बीच, कांग्रेस के 22 विधायकों ने पहले ही मध्य प्रदेश में अपना इस्तीफा दे दिया है और राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिरने के कगार पर आ गई है।

इससे पहले, सिंधिया खेमे के कांग्रेस के इन 19 विधायकों ने मंगलवार को अपने इस्तीफे ई-मेल के माध्यम से राजभवन (राज्यपाल के निवास) भेजे थे। इसके साथ ही, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT