फसल बीमा की आज अंतिम तिथि
फसल बीमा की आज अंतिम तिथि Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

फसल बीमा की आज अंतिम तिथि,जिन्होंने अब तक बीमा नहीं कराया वे जल्द कराएं: CM

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच मध्यप्रदेश सरकार किसानों को लेकर कई बड़े फैसले ले रही है। वही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2020-21 के तहत किसानों को अपनी फसलों के बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त की है, मुख्यमंत्री ने सभी लोंगो से कहा है कि जिन लोगों का अभी तक बीमा नहीं हुआ है, वे इसे जल्द करवा लें।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश के किसान भाई, ध्यान दें... प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (खरीफ 2020) के अंतर्गत फसल का बीमा कराने की आज अंतिम तिथि है। जिन लोगों ने अब तक फसल बीमा नहीं कराया है, वे फसल बीमा कराएं और आर्थिक सुरक्षा पाएं।

फसल बीमा की आज अंतिम तिथि

वही मुख्यमंत्री शिवराज ने आगे कहा है कि एक चिट्ठी और मैं लिख रहा हूं, फसल बीमा योजना की आज अंतिम तिथि है तो केवल जिन जिलों में यह आपदा आई है, आग्रह करेंगे उन जिलों में थोड़ा समय और मिल जाए। क्योंकि पूरा प्रशासन अभी बचाव के कामों में लगा है वहीं मुख्यमंत्री 3 सितंबर को 37 लाख वंचित हितग्राहियों में से चिन्हित हितग्राहियों को प्रारंभिक तौर पर जबलपुर में पात्रता पर्ची का वितरण कर खाद्यान्न सुरक्षा प्रदान करेंगे। प्रदेश के 52 जिलों में एक साथ वितरण होगा।

मुख्यमंत्री 6 सितंबर को किसानों के खातों में बीमा की राशि करेंगे ट्रांसफर :

बता दें कि 28 अगस्त को ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा कर दी थी, मध्यप्रदेश उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 सितंबर को किसानों के खातों में बीमा की राशि ट्रांसफर करने की घोषणा की। CM ने कहा था कि- मेरे किसान भाई - बहनों, आपके हर सुख - दुःख में मैं आपके साथ हूं। 6 सितंबर को 19 लाख किसानों के खातों में फसल बीमा का 4500 करोड़ रुपए ट्रांसफर किया जायेगा। आपको हर कठिनाई से बाहर निकालकर ले जाऊंगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT