PFI के आरोपियों को विशेष कोर्ट में किया पेश
PFI के आरोपियों को विशेष कोर्ट में किया पेश Social Media
मध्य प्रदेश

MP: इंदौर-उज्जैन से गिरफ्तार पीएफआई के लीडर्स को भोपाल लाई NIA की टीम, विशेष कोर्ट में किया पेश

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने कल मध्य प्रदेश के इंदौर-उज्जैन में पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) के ठिकानों पर छापा मारकर पीएफआई के 4 लीडर्स को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आज टीम इन आरोपियों को भोपाल लेकर पहुंची, जहां कोर्ट में पेश किया गया है।

आरोपियों को भोपाल लेकर आई टीम-

मिली जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन से गिरफ्तार पीएफआई के लीडर्स को एनआईए की टीम जांच करवाने के लिए भोपाल लेकर आई है, यहां जेपी हॉस्पिटल में उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। इसके बाद टीम पीएफआई के लीडर्स को लेकर कोर्ट पहुंच गई है। बता दें, पीएफआई के चारों आरोपियों का चेकअप होने के बाद एनआईए की टीम पीएफआई के लीडर्स को लेकर कोर्ट पहुंच गई है। यहां विशेष न्याधीश रघुवीर प्रसाद पटेल की कोर्ट में पेश किया गया। ये एनआईए की विशेष कोर्ट है।

आज ही नरोत्तम मिश्रा ने संवाददताओं से चर्चा के दौरान कहा था कि कल कई स्थानों पर पीएफआई पर एनआईए ने कार्रवाई की है। इंदौर और उज्जैन से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इंदौर के अब्दुल करीम, अब्दुल साजिद, मोहम्मद जावेद और उज्जैन के मोहम्मद जमील पर यूएपीए की धाराएं लगाई गई हैं। आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों जैसे लोगों को प्रशिक्षण देना, उनका ‘ब्रेनवॉश’ करना आदि में लिप्त हैं।

गुरुवार को टीम ने पीएफआई के ठिकानों पर की कार्रवाई

बताते चलें कि, गुरुवार को टीम ने पीएफआई के ठिकानों पर कार्रवाई की थी है। इस दौरान एनआईए की टीम ने देशभर में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी में कई लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें दिल्ली, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, असम, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु समेत कई राज्य से लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसी क्रम में एनआईए की टीम ने इंदौर-उज्जैन में पीएफआई के 4 लीडर को गिरफ्तार किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT