सांसद प्रज्ञा ने 1 करोड़ रुपए की राशि देने का किया ऐलान
सांसद प्रज्ञा ने 1 करोड़ रुपए की राशि देने का किया ऐलान Social Media
मध्य प्रदेश

Covid-19: सांसद प्रज्ञा ने 1 करोड़ रुपए की राशि देने का किया ऐलान

Sunil Saraswat

राज एक्सप्रेस। हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही जंग के लिए अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने लोगों को किसी भी स्थिति में मदद की खातिर संपर्क करने के लिए अपना एक मोबाइल नंबर भी जारी किया है।

उन्होंने कहा कि सांसद होने के नाते उनकी सभी अधिकारी से बात चल रही है। वे हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सांसद प्रज्ञा ने लोगों से गरीबों को राशन पानी उपलब्ध कराने की अपील की है। साथ उन्होंने अपना नंबर 7071499999 जारी किया है और कहा है कि किसी भी स्थिति में लोग इस नंबर पर कॉल कर मदद ले सकते हैं।

साध्वी प्रज्ञा ने डब्ल्यूएचओ द्वारा प्रधानमंत्री की तारीफ पर खुशी जताते हुए कहा कि पीएम मोदी ने देश की भलाई के लिए लॉकडाउन का निर्णय लिया है जो कि सराहनीय है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी प्रदेश में कोरोना के खिलाफ किए जा रहे प्रयासों के लिए उनका आभार जताते हुए सांसद होने के नाते हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT