MP Weather: भोपाल में तेज बारिश का दौर शुरू
MP Weather: भोपाल में तेज बारिश का दौर शुरू Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

MP Weather: भोपाल में तेज बारिश का दौर शुरू, इन जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक बार फिर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि, भोपाल में सुबह से ही बादल छाए हुए थे। दोपहर से गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में 1 घंटे से तेज बारिश हो रही है।

बारिश का दौर लगातार जारी :

नमी के कारण देश-प्रदेश में जोरदार बारिश का माहौल देखा जा रहा है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर लगातार जारी है, मौसम विभाग ने मौजूदा मौसम को देखते हुए अलग-अलग जिलों के लिए ताजा अपडेट भी दे दिया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है जिसके चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक तीन वेदर सिस्टम के असर से बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से लगातार नमी आ रही है, जिसके चलते गुरुवार-शुक्रवार को इंदौर, उज्जैन, रीवा, सागर, शहडोल, भोपाल, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इसके अलावा 10 संभागों में बिजली गिरने से का अलर्ट जारी किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक अरब सागर के पास बने सिस्टम से इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है। इसी तरह झारखंड के पास बने गहरे कम दबाव के क्षेत्र से पूर्वी मप्र के रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में बारिश होने के आसार हैं। तीन वेदर सिस्टम के कारण वर्तमान में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आने का सिलसिला बना हुआ है, जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार-

मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार- पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के रीवा, जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, भोपाल और उज्जैन, उमरिया, ग्वालियर, धार, डिंडोरी, नौगांव, बिछिया, खजुराहो, ग्यारसपुर रामा, निवाली, बड़वानी, बड़ौदा, गंधवानी, मऊ, नरवर, कटनी सारंगपुर, छतरपुर में बारिश हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT