मौसम अपडेट
मौसम अपडेट Syed Dabeer Hussain-RE
मध्य प्रदेश

मौसम : MP में 4 सिस्टम के सक्रिय होने से इन जिलों में भारी बारिश के आसार

Author : Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। प्रदेश में फिर शुरू बारिश का सिलसिला, प्रदेश के कई हिस्सों में वातावरण में नमी के कारण बादल छाए रहे, वहीं प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। बता दें कि बारिश ने रिमझिम फुहारों से ठंडक घोल दी है, बारिश का दौर फिर से शुरू होने का पूर्वानुमान जताया जा रहा है। अब फिर से मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है।

मध्यप्रदेश में चार सिस्टम सक्रिय :

मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि कम दबाव का क्षेत्र पश्चिमी मध्य प्रदेश के मध्य में है। मानसून द्रोणिका राजस्थान से कम दबाव के क्षेत्र से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। दक्षिणी महाराष्ट्र से उप्र तक एक ट्रफ बना हुआ है। दक्षिणी महाराष्ट्र पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात मौजूद है। इन चार सिस्टम के असर से बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी मिल रही है।

आज रीवा, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार जताए हैं।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार-

भारी बारिश के आसार :

बताते चलें कि बुधवार को कम दबाव का क्षेत्र मौजूद रहने के साथ लगातार नमी मिलने से अधिकांश स्थानों पर अच्छी बरसात हुई। वहीं इस वजह से गुरुवार को रीवा, ग्वालियर, सागर संभाग में अच्छी बरसात होने के आसार हैं। इन 4 सिस्टम के सक्रिय रहने से प्रदेश में कुछ स्थानों पर रीवा, सागर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT