इन जिलों में अगले 24 घंटों के भीतर बारिश होने के आसार
इन जिलों में अगले 24 घंटों के भीतर बारिश होने के आसार Social Media
मध्य प्रदेश

मौसम : फिर छाए बादल, इन जिलों में अगले 24 घंटों के भीतर बारिश होने के आसार

Author : Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर रुक-रुक कर बरसात का दौर जारी है। मानसून के सक्रिय होने के चलते कई जिलों में बारिश कभी हल्की तो कभी तेज हो रही है। इस बीच बारिश के होने से पानी की कमी से मुरझाई फसलों को नया जीवनदान मिल गया है, तो वही कई जिलों में तेज बारिश से आई बाढ़ ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी थी। अब फिर से मौसम में बदलाव नजर आया है। आज शहर में माैसम ने अलग- अलग रंग दिखाए, कहीं छाए बदल तो कहीं रिमझिम बारिश है।

हवा में नमी बढ़ जाने से छा गए हैं बादल :

बता दें कि प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं तो कहीं वातावरण में नमी के कारण नमी होने से छा गए बादल। वहीं प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। बारिश ने रिमझिम फुहारों से ठंडक घोल दी है, बारिश का दौर फिर से शुरू होने का पूर्वानुमान जताया जा रहा है।बता दें कि 23 सितंबर को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, गुना, अशोकनगर में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।

अगले 24 घंटे में अच्छी बारिश की संभावना :

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी व उड़ीसा तट के बीच में निम्नदाब का क्षेत्र सक्रिय है। अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी, जिसकी वजह से अच्छी बारिश की संभावना है। ग्वालियर चंबल संभाग में 22 सितंबर को मध्यम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। 23 सितंबर को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, गुना, अशोकनगर में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है, 50 से 60 मिली मीटर तक बारिश हो सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT