मेरा चुनावी मुद्दा विकास है और कांग्रेस का मुझे गालियां देना : शिवराज सिंह
मेरा चुनावी मुद्दा विकास है और कांग्रेस का मुझे गालियां देना : शिवराज सिंह Social Media
मध्य प्रदेश

मेरा चुनावी मुद्दा विकास है और कांग्रेस का मुझे गालियां देना : शिवराज सिंह

Author : Rishabh Jat

आगर मालवा, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगर मालवा में कहा कि राजनीति सेवा के लिए होती है। गरीब की जिंदगी को आसान और सुखद बनाना ही हमारी राजनीति का ध्येय है। स्ट्रीट वेंडर योजना में 10 हजार रुपये बिना ब्याज के कार्यशील पूंजी देकर हम गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प को पूरा करेंगे। मेरे किसान भाइयों, किसान सम्मान निधि में हमने प्रदेश सरकार की ओर से 4 हजार रुपये जोड़कर देने का फैसला किया है। अब प्रदेश के सभी किसानों को प्रति वर्ष दस हजार रुपये मिलेंगे।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मतदाताओं से विचार साझा करते हुए कहा कि आपके चेहरे पर मुस्कुराहट ले आऊं, तो मेरी जिंदगी सार्थक हो जाये। मैं आपकी खुशहाली और प्रदेश की प्रगति के लिए दिन-रात काम कर रहा हूं।

सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मेरा चुनावी मुद्दा विकास है और कांग्रेस का मुद्दा मुझे गालियां देना है। मेरे आगर मालवा के भाइयों-बहनों, यह चुनाव मध्यप्रदेश के युवाओं के भविष्य और किसानों एवं गरीबों के कल्याण तथा माताओं-बहनों के सम्मान का है। इसलिए आपसे आग्रह करने आया हूं कि भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाइये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT