तोमर ने नवोदित मुख्यमंत्री शिवराज पर जताया विश्वास
तोमर ने नवोदित मुख्यमंत्री शिवराज पर जताया विश्वास Priyanka Yadav -RE
मध्य प्रदेश

फिर BJP सरकार, तोमर ने नवोदित मुख्यमंत्री शिवराज पर जताया विश्वास

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद नवोदित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के इतिहास में ऐसे पहले नेता हैं, जो चौथी बार सीएम बन गए हैं। केंद्रीय मंत्री तोमर ने पुन: सीएम बनने पर बधाई दी।

ग्वालियर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राजमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान को देश के हृदय प्रदेश का पुन: मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बधाई दी है।

मप्र की जनता की उम्मीदों पर शिवराज सिंह जी पहले की तरह पूर्णत: खरा उतरेंगे। वे मध्यप्रदेश में तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं, जिससे प्रदेश की अपेक्षाओं- आकांक्षाओं को भली-भांति जानते हैं।
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा-

केंद्रीय कृषि एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि शिवराज जी मेरे परम मित्र हैं और मेरे सहित सभी नेताओं की दिली इच्छा थी कि वे पुन: मध्यप्रदेश की कमान अपने हाथों में लें। सभी विधायकों और संगठन की भी यहीं राय थी। भाजपा ने सदैव लोकतांत्रिक मूल्यों को तरजीह दी है और पुन: यह साबित भी किया है। भाजपा में व्यक्ति नहीं बल्कि सिद्धांतों का महत्व है। भाजपा विधायक दल ने सर्वश्रेष्ठ चयन किया है, मैं पुन: मुख्यमंत्री बनने पर शिवराज जी का अभिनंदन करता हूं और बधाई देता हूं।

तोमर ने कहा कि मेरे सहित प्रदेशवासी भी जानते हैं कि जनहित के प्रति वे कितने संवेदनशील रहते हैं। खेती किसानी से लेकर समाज के सभी वर्गो की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें हल करने में शिवराज जी ने न पहले कोई कसर छोड़ी थी, न ही अब कोई कमी रखेंगे। कांग्रेस सरकार ने पिछले कुछ महीनों में जो भी जनविरोधी काम किए, जनता उनसे दु:खी है, प्रदेश में विकास के कोई भी काम बीते महीनों में नहीं हुए हैं, इसका अफसोस है, लेकिन अब हमारा प्रदेश पुन: तरक्की की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT