Twitter पर भारत का गलत नक्शा दिखाने पर कार्रवाई के निर्देश: मिश्रा
Twitter पर भारत का गलत नक्शा दिखाने पर कार्रवाई के निर्देश: मिश्रा Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

Twitter पर भारत का गलत नक्शा दिखाने पर कार्रवाई के निर्देश: नरोत्तम मिश्रा

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच कई मुद्दों पर मंत्रियों के बयान सामने आते जा रहे हैं, इस बीच ही आज यानि मंगलवार को मध्यप्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है जहां मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्विटर (Twitter) द्वारा भारत का गलत नक्शा दिखाए जाने के संबंध में कार्रवाई का निर्देश दिया है।

गृह मंत्री मिश्रा ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बयान देते हुए कहा कि लंबे समय से देश के विरोध में लगातार कुछ न कुछ चल रहा है। कभी भारत माता के बारे में अनर्गल बोलना तो कभी Twitter पर देश का गलत नक्शा दिखाना,ये सब गंभीर मसले हैं, इन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है। केंद्र और प्रदेश सरकार ने भी इसे गंभीरता से लिया है।

DGP को इस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई के दिए निर्देश: मिश्रा

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट ने कहा कि मैंने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (Director General of Police) विवेक जौहरी को इस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा अब इस मामले में केस दर्ज कर के सभी पहलुओं की जाँच की जाएगी, मध्य प्रदेश सरकार इस घटना को लेकर गंभीर है।

बताते चलें कि, सोमवार को Tweep Life पर दिखने वाले नक्शे में जम्मू और कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाया जा रहा था जिसके बाद ट्विटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठने लगी थी, जिसके बाद Twitter ने अपनी वेबसाइट से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश दिखाने वाला भारत का गलत नक्शा हटा दिया है, गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब ट्विटर की तरफ से ऐसी हरकत की गयी है, इससे पहले 12 नवंबर को भी ऐसा ही किया था, उस वक्त लद्दाख को चीन का हिस्सा बताया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT