मिश्रा ने विराट दंगल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ‌
मिश्रा ने विराट दंगल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ‌  Social Media
मध्य प्रदेश

दतिया में आयोजित विराट दंगल प्रतियोगिता का नरोत्तम मिश्रा ने किया शुभारंभ‌

Author : Priyanka Yadav

दतिया, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां प्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा कई योजनाओं पर तेजी से कार्य जारी है, वही दूसरी तरफ लगातार मंत्रियों द्वारा अपने क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है, इस बीच आज प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया पहुंचे, दतिया पहुंचकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीतांबरा मंदिर में मां की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया, नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मां का आशीर्वाद सभी प्रदेशवासियों पर हमेशा बना रहे, ऐसी कामना करता हूं।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- दतिया स्थित राजघाट कॉलोनी निवास पर लोगों से मुलाकात कर जनसमस्याएं सुनीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए, इस अवसर पर पार्टी के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

डॉ. नरोत्तम ने दतिया‌ महोत्सव का किया शुभारंभ :

आज सबसे पहले प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के स्थानीय सीतासागर ग्राउंड में दतिया‌ महोत्सव का शुभारंभ किया, शुभारंभ कार्यक्रम में वार्ड 33 की पार्षद सेवंती भगत समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं शहर के‌ प्रबुद्धजन मौजूद रहे, एक‌ महीने चलने वाले‌ दतिया मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का‌ भी आयोजन किया‌ जाएगा।

मिश्रा ने विराट दंगल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ‌ :

इस के बाद मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के ग्राम चिरुला में ग्राम समिति द्वारा आयोजित विराट दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ‌ किया। दंगल में दतिया के रावतपुरा, चितवा, करारी, फुलरा और पगरा गांव के पहलवानों ने भागीदारी की, इस‌ मौके पर पार्टी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए थे कि मंत्रियों की जिम्मेदारी है कि वह जनता से जुड़े मुद्दों को शामिल करें, इसके बाद से ही लगातार मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रियों द्वारा अपने क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है और सरकार की कई योजनाओं से जनता को लाभान्वित करने का प्रयास कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT