गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा Social Media
मध्य प्रदेश

राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा 'फिटनेस यात्रा' में तब्दील हो गई है: नरोत्तम मिश्रा

Sudha Choubey

भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) रोजाना प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conferences) के जरिए हर मुद्दे पर बात करते हैं। नरोत्तम मिश्रा का आज बड़ा बयान सामने आया है। कोरोना मामलों की जानकारी देने के साथ ही कई मुद्दों को लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी किए हैं। साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है।

नरोत्तम मिश्रा ने जारी किया बयान:

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान जारी करते हुए कहा है कि, "कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल जी का बिजली के खंभे पर चढ़ना गलत है। जनप्रतिनिधियों के साथ लोगों को भी ऐसे खतरनाक स्टंट से बचना चाहिए।"

वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, "राहुल गांधी जी की Bharat Joda Yatra 'फिटनेस यात्रा' में तब्दील हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं का पूरा ध्यान सिर्फ गांधी परिवार की इमेज बिल्डिंग पर है। जनता की समस्याओं से कांग्रेस का कोई सरोकार नहीं है।"

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने हरियाणा में राज्यों के गृहमंत्रियों की दो दिवसीय चिंतन शिविर में जो सुझाव दिए, उनको जमीन पर उतारने के लिए मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक करूंगा।"

अक्षय कुमार को लेकर कही यह बात:

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म राम सेतु को लेकर कहा कि, "अभिनेता अक्षय कुमार जी ने आस्था को केंद्र में रखकर वैज्ञानिक प्रामाणिकता के साथ फिल्म 'राम सेतु’ बनाई है। फिल्म #RamSetu भगवान राम और राम सेतु को काल्पनिक बताने वालों को एक जवाब है।"

जानकारी के लिए बता दें कि, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज हरियाणा में राज्यों के गृहमंत्रियों के चिंतन शिविर में वन नेशन-वन यूनिफॉर्म, टूरिस्ट पुलिस, थानों के ऊपर बहुमंजिला पुलिस आवासों के निर्माण व मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर आए सुझावों को लेकर मंत्रालय में बैठक की है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT