गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा Social Media
मध्य प्रदेश

खंडवा जिले के पटाजन में साधु के साथ दुर्व्यवहार की घटना निंदनीय है: नरोत्तम मिश्रा

Sudha Choubey

भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) देश और राज्य में चल रहे हर मुद्दे पर अपनी राय देते हैं। अब हाल ही में नरोत्तम मिश्रा ने खंडवा जिले के पटाजन में एक साधु के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने इस घटना को निंदनीय बताया।

साधु के साथ दुर्व्यवहार की घटना को गृहमंत्री ने बताया निंदनीय:

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साधु के साथ दुर्व्यवहार की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, "खंडवा जिले के खालवा थाना क्षेत्र के पटाजन में साधु के साथ दुर्व्यवहार की घटना निंदनीय है।"

उन्होंने आगे कहा कि, "इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया‌ ‌गया है। मध्य प्रदेश में कानून का राज है और ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"

दिग्गविजय सिंह पर साधा निशाना:

उन्होंने दिग्गविजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि, "जाकिर नाइक को शांति दूत कहने वाले दिग्गविजय सिंह जी साधु-संतों के अपमान का कोई भी अवसर नहीं छोड़ते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हिंदू हृदय सम्राट है और कोई भी‌‌ साधु-संत मोदी जी‌ की तारीफ करता है, तो दिग्विजय सिंह जी जैसे लोगों को पीड़ा होने लगती है।"

राहुल गांधी को लेकर कही यह बात:

गृहमंत्री ने इस दौरान राहुल गांधी को लेकर कहा कि, "टूटती और बिखरती कांग्रेस को बचाने के लिए राहुल गांधी जी को 'भारत जोड़ो‌ यात्रा' की जगह 'कांग्रेस जोड़ो यात्रा' निकालनी चाहिए।"

महापौर, नपा व परिषद अध्यक्षों के प्रत्‍यक्ष चुनाव को लेकर कही यह बात:

वहीं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महापौर, नपा व परिषद अध्यक्षों के प्रत्‍यक्ष चुनाव को लेकर कहा कि, "मध्यप्रदेश में नगर निगम, नगरपालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव से जुड़ा कोई भी अध्यादेश अब तक राजभवन नहीं भेजा गया है।"

अक्षय कुमार को लेकर कही यह बात:

नरोत्तम मिश्रा ने इस दौरान अक्षय कुमार को लेकर कहा कि, प्रदेश की आंगनबाड़ियों को गोद लेने की पहल कर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार जी ने समाज को एक संदेश दिया‌ है। गरीब बच्चों के जीवन में खुशियां लाने के लिए पूरे समाज को आगे आना चाहिए।

भोपाल और जबलपुर आएंगे जेपी नड्डा:

नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि, "भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री जेपी नड्डा जी भोपाल और जबलपुर के प्रवास पर आ रहे हैं। प्रदेश दौरे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट करने के साथ स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।"

नरोत्तम मिश्रा ने दी कोरोना आंकड़ों की जानकारी:

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस दौरान मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि, "प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 50 नए केस आए हैं, वहीं 43 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 296, संक्रमण दर 0.68% और रिकवरी रेट 98.70% है।"

खंडवा जिले से साधु के साथ बर्बरता का मामला:

बताते चलें कि, बीते दिन मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से साधु के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। गांव में एक साधु के जबरदस्ती बाल काटते हुए युवक का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में मारपीट करते हुए एक युवक नजर आ रहा है। पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी तक इस मामले में साधु की तरफ से किसी तरह की शिकायत नहीं हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT