गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान  Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

MP में खाद की कालाबाजारी करने वालों पर रासुका के तहत की जाएगी कार्रवाई: डॉ. मिश्रा

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में खाद के लिए जहां किसान परेशान हैं। वहीं खाद की प्रदेश में कालाबाजारी भी शुरु हो गई है। इस बीच आज मध्यप्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान (Narottam Mishra Statement) सामने आया है, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खाद संकट और कालाबाजारी पर बड़ा बयान देते हुए कही ये बात।

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान-

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कालाबाजारी करने वालों पर रासुका लगाई जाएगी। नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- प्रदेश में खाद की कालाबाजारी करने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। किसान भाइयों से अपील है कि खाद का संग्रहण ना करें और ना ही किसी भी प्रकार की चिंता करें।

खाद संकट पर विपक्ष के सवालों पर बोले गृहमंत्री-

वही खाद संकट पर विपक्ष के सवालों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए बयान दिया कि कमलनाथ जी आपकी सरकार के समय की बात भूल गए, कांग्रेस सरकार में लक्ष्मण सिंह खाद की पर्ची काटते थे और उनके मंत्री रोड पर धरना देते थे।

एमपी में नहीं है कोयले का कोई संकट : नरोत्तम मिश्रा

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, एमपी में कोयले का कोई संकट नहीं है। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पूरी तरह सतर्क और किसी भी तरह के संकट से निपटने के लिए पूर्णतया सक्षम है, कमलनाथ जी तो हमेशा इस इंतजार में रहते हैं कि प्रदेश में कोई समस्या पैदा हो जाए और उन्हें ट्वीट कर राजनीति करने का मौका मिल जाए।

मिश्रा ने कहा- सभी प्रदेशवासी पर्व कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मनाएं

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि सभी प्रदेशवासी दुर्गा उत्सव और दशहरा पर्व कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मनाएं, त्योहारों को लेकर किसी पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी और इसको लेकर किसी भी प्रकार का भ्रम भी नहीं फैले।

कोरोना को लेकर बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा :

कोरोना को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 नए केस आए हैं जबकि 8 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। कोरोना संक्रमण की दर 0.02 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60% है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल 135 एक्टिव केस हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT