कांग्रेस पर तंज कसते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात
कांग्रेस पर तंज कसते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

भय और भ्रम फैलाकर आदिवासी समाज को बांटने की राजनीति करती है कांग्रेस: Narottam Mishra

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान (Narottam Mishra Statement) सामने आया है, जिसमें गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसने समेत मध्यप्रदेश के कई मुद्दों को लेकर बयान जारी किए हैं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कही ये बात।

नरोत्तम मिश्रा का बयान

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा हैं, नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि आदिवासी मुंह नहीं, हल चलाना जानता है। कांग्रेस भय और भ्रम फैलाकर आदिवासी समाज को बांटने की राजनीति करती है।

जावेद अख्तर का बयान निंदनीय: नरोत्तम मिश्रा

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गीतकार जावेद अख्तर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को लेकर दिए गए बयान को निंदनीय बताया है, नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीट के जरिए कहा ‘जावेद अख्तर पर मुनव्वर राणा की परछाई पड़ गई है तभी वह आरएसएस (RSS) को लेकर इस तरह के बयान दे रहे हैं। जावेद अख्तर के बयान की निंदा करता हूं।’

दिग्गी पर नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज-

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान (Narottam Mishra) ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा ‘दिग्विजय की विशेषता है कि वे जब भी बोलते हैं, दुर्भावना ही फैलाते हैं। भले ही वे आज इंदौर में सद्भावना सम्मेलन करने जा रहे हों लेकिन वहां भी अपने भाषण से दुर्भावना फैला देंगे।’

कोरोना संक्रमण को लेकर नरोत्तम मिश्रा बोले :

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगभग नियंत्रण में है, जबलपुर में लगातार कोरोना के कुछ नए केस आ रहे हैं, जिस पर सरकार की नजर है, पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 11 नए केस आए हैं, जबकि 13 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव केस 127 हैं और रिकवरी रेट 98.60% है। वही राजधानी में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर कहा- अपराधी चयनित हुए हैं जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT